चित्रकूट में नहरों से पानी न मिलने से बुवाई में हो रही देरी
भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह राही की अगुवाई में किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने आरोप लगाया कि लघुड़ाल सिंचाई विभाग ने नहरों की सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की है। इससे पलेवा के लिए पानी...
भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह राही की अगुवाई में डीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। अवगत कराया कि गेहू की बुआई का समय चल रहा है। लघुड़ाल सिंचाई विभाग ने 15 नवंबर तक सभी नहरों को संचालित करने को कहा था। लेकिन अब तक नहरों की औपचारिकता कर सफाई के नाम पर खाना पूर्ति कर जिला प्रशासन को ग़ुमराह किया जा रहा है। जिसकी टीम गठित कर जांच कराई जाए। पलेवा के लिए किसानों को पानी नही मिल पा रहा है। जिससे बुआई का समय बिलंब हो रहा है। खंडेहा में किसानों की चकबंदी पर हुई गड़बड़ी पर धारा 52 रोकने की मांग किया। जिला महामंत्री अरुण पांडेय ने कहा कि एक एक बोरी खाद के लिए परेशान हैं। दिन भर एक बोरी खाद के लिए है लाइन पर खड़ा रहता है फिर भी खाद नही मिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।