चित्रकूट में किसानों को समय से खाद और बीज नहीं दे पा रही सरकार
भाकपा और किसान सभा ने खाद और बीज की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। अमित यादव ने कहा कि किसानों को सरकार की नीतियों और प्राकृतिक आपदाओं के कारण भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि किसान आत्महत्या...
भाकपा व किसान सभा की जिला इकाई ने खाद बीज को लेकर प्रदर्शन किया। अमित यादव ने कहा कि किसान एक निर्मम षड्यंत्र से लूटे जा रहे है। किसान विरोधी देसी परदेसी सरकारी नीतियां तो उसे लूट ही रही है। बल्कि असमय वर्षा, बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि और जैविक हमलों से भी किसान परेशान है। ऐसे में बुंदेलखंड में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बड़े-बड़े पूंजी पतियों, उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर सकती है। लेकिन किसान का कर्ज माफ करने में सरकार हमेशा हीला हवाली करती रही है। किसान नकली खाद बीज और कीटनाशक ऊंचे दामों पर खरीदने के लिए विवश है। सरकारी तंत्र न तो टैक्स चोरी मिलावट खोरी को पकड़ पा रही है और न तो सरकार, किसानों को सस्ता खाद, बीज ही उपलब्ध करा रही है। किसान खाद के लिए कई दिन लाइन में खड़ा रहता है तब उसे एक बोरी खाद मिलती है। खाद न मिलने पर खेतों में पलेवा नहीं हो पा रहा जिससे किसान समय से बुआई नहीं कर पा रहा। फसल किसानों ने किसी तरह पैदा किया तो सरकार फसलों का वाजिब दाम नहीं दे रही। जिससे इस मंहगाई के दौर में किसान मजदूर से भी बदतर स्थिति में पहुंच गए हैं। इस मौके पर संजय सिंह, संदीप पांडेय, सुशील सिंह, शिवनरेश सिंह, राजेन्द्र कुमार, शिवबरन, हनुमान, राम विजय, राजधर विश्वकर्मा, प्रद्युम्न सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।