Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsFarmers Embrace Battery-Powered Sprayers for Easier Crop Treatment

बैट्री युक्त स्पेयर के जरिए किसान फसलों में कर सकते दवाओं का छिड़काव

Chitrakoot News - चित्रकूट के सिलखोरी गांव में चुन्नीदेवी एफपीओ ने बैटरी युक्त स्पेयर का प्रदर्शन किया। किसानों को इस नई तकनीक से फसलों में दवाओं का छिड़काव करने के लिए प्रेरित किया गया। तकनीकी विशेषज्ञों ने किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 21 Feb 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
बैट्री युक्त स्पेयर के जरिए किसान फसलों में कर सकते दवाओं का छिड़काव

चित्रकूट, संवाददाता। आधुनिक यंत्र अब खेती-किसानी को काफी आसान करते जा रहे है। किसानों को फसलों में रासायनिक दवाओं के छिड़काव के लिए बैटरी युक्त स्पेयर अब चलन में आ गया है। जिसके माध्यम से किसान अब आसानी से अपनी फसलों में दवाओ का छिड़काव कर सकते है।

सिलखोरी गांव में चुन्नीदेवी एफपीओ ने बैटरी युक्त स्पेयर का प्रदर्शन कर किसानों को जागरूक करते हुए इसके संबंध में अवगत कराया। जिसमे टेक्निकल यूनिट ने किसानों को स्पेयर की विशेषताएं बताई गई। किसानों को इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। टेक्निकल यूनिट की अमृता गुप्ता ने कहा किसान इसके सहयोग से बिना भारी वजन के आसानी से अपनी सब्जी की फसलों, बाग एवं अन्य फसलों पर छिड़काव कर सकते है। प्रशांत सिंह ने स्पेयर मशीनों के पार्ट एसेंबल करते हुए किसानों को दिखाया और उनको जानकारी देकर इसके प्रयोग के लिए प्रेरित किया। एफपीओ की डायरेक्टर ममता देवी ने महिला किसानों को इस मशीन के माध्यम से आसान और अच्छी खेती करने की जानकारी दी। एफपीओ के सीओ ओंकार सिंह ने किसान भाइयों को फसलें बचाने लिए स्पेयर के आसान प्रयोग के लिए उत्साहित किया। इस दौरान एफपीओ के सदस्य बृजमोहन सिंह, साधु सिंह, राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामचन्द्र पटेल, नन्दकिशोर, साहबदीन पटेल, संतोष, दीपक, राज कुमार पटेल, प्रेमचंद पटेल, बुद्धविलास आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें