चित्रकूट में शिकायतकर्ता को टीम में शामिल कर किया जाए निस्तारण
डीएम शिवशरणप्पा जीएन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में किसान दिवस का आयोजन हुआ। उन्होंने शिकायतों के समाधान, पशु टीकाकरण, नहरों की सफाई, और पराली प्रबंधन पर जोर दिया। किसानों को सलाह दी गई कि वे पराली को...
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अगुवाई में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट में हुआ। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें आती है। एक टीम बनाकर शिकायतकर्ता को भी रखें। उन्होंने सीबीओ को निर्देशित किया कि जो पशु टीकाकरण से बचे हैं उनका टीकाकरण कराएं। नहरों की सफाई में कहा कि सफाई होने के बाद नहर का संचालन नियमानुसार किया जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि यह समय किसानों की खेती के लिए भूमि का पलेवा किया जाता है। विद्युत की कटौती नहीं होनी चाहिए। किसानों ने पहाड़ी सहकारी समितियां में दलालों का अड्डा बताते हुए कहा कि आए दिन शिकायत होती है। जिस पर डीएम ने उप कृषि निदेशक, एआर कोआपरेटिव को निर्देशित किया कि तत्काल जाकर निरीक्षण करें। सहकारी समितियां पर किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। डीएम ने पराली के संबंध में कहा कि हाईकोर्ट का सख्त आदेश है कि कोई भी किसान पराली न जलाएं। उन्होंने कहा कि पराली को गौशाला में देंकर बदले में गोबर की प्राप्त कर सकते हैं। जो किसान पुवाल देने के लिए तैयार है उनका तत्काल खेतों से उठाएं। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि किसानों व प्रधानों के साथ बैठक कर बताएं। उन्होंने किसानो ंसे अपील किया कि किसानों से बात करें कि महिलाओं और बच्चे खाद के लिए लाइन में न लगे। इस मौके पर एडीएम उमेशचंद्र निगम, सदर एसडीएम पूजा साहू, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ सौरभ यादव, राजापुर प्रमोद झा, उप कृषि निदेशक राजकुमार, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहरलाल धर्मन, सीबीओ डा सुभाषचंद्र, डीपीआरओ इंद्रनारायण सिंह, एलडीएम अनुराग शर्मा, भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।