चित्रकूट में अन्ना गोवंश और बंदरों की समस्या से किसान परेशान, सौंपा ज्ञापन
भाकियू की मासिक किसान पंचायत सदर ब्लॉक कर्वी एवं पहाड़ी में हुई। किसानों ने बीडीओ को समस्याओं का ज्ञापन सौंपा, जिसमें बुआई की चिंता, अन्ना गोवंश और पानी की कमी शामिल थी। किसानों ने फसल की सुरक्षा और...
भाकियू की मासिक किसान पंचायत सदर ब्लॉक कर्वी एवं पहाड़ी में हुई। सदर ब्लॉक अध्यक्ष नरेश सिंह ने बीडीओ डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह व पहाड़ी अध्यक्ष जसवंत सिंह चौहान ने बीडीओ किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि किसान बुआई को लेकर चिंतित हैं। अन्ना गोवंश, नील गाय एवं बंदरों के आतंक से किसान परेशान है। सगवारा, पटना खालसा, लोधौरा, बरद्वारा, चिल्ली, जमहिल, रमपुरिया, गनीवा, बछरन आदि गांवों में फसल बची रहने को लेकर किसान चिंतित है। जिला महामंत्री अरुण पांडेय ने कहा कि खाद की समस्या है। उपाध्यक्ष शिवदयाल सिंह बघेल ने कहा कि किसानों को पलेवा के लिए पानी की जरूरत है। लेकिन जिले की नहरे सूखी पड़ी है। किसानों को जब पानी की जरूरत है, तब पानी नही छोड़ा जा रहा है। इस दौरान राजनारायण मिश्र, इंद्र नारायण मिश्र, रविन्द्र मिश्रा, अर्जुन सिंह, राजेश सिंह, अनिल, किरपाल, शिव सिंह, रामेश्वर सिंह, कमलेश पटेल, रामशरण राजपूत, देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।