चित्रकूट में नहरों का सीमांकन करा अतिक्रमण से बचाने पर जोर
Chitrakoot News - चित्रकूट में सिंचाई विभाग के सभागार में किसानों की समस्याओं पर बैठक हुई। किसानों ने नहरों के सीमांकन और अतिक्रमण रोकने की मांग की। अधिकारियों ने समस्याओं को सुना और काम में निष्ठा से समन्वय बनाने का...
चित्रकूट। सिंचाई विभाग के सभागार में किसानों की समस्याओं को लेकर सिंचाई बंधु की बैठक हुई। जिसमें किसान प्रतिनिधियों ने कई समस्याओं से अवगत कराया। नहरों का सीमांकन कराते हुए अतिक्रमण से बचाने के लिए जोर दिया गया। सिंचाई, कृषि, विद्युत, पशुपालन सहित कई विभागों के अधिकारियों ने पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुना। सांसद प्रतिनिधि डा अंकुर सिंह, भाकियू के सदर तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियंता सिंचाई प्रखंड प्रथम एसके सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों से निष्ठा भाव से आपसी समन्वय बनाकर निर्धारित समय से कार्यों को पूर्ण करने पर जोर दिया। बैठक में लघु सिंचाई से पाठा क्षेत्र के किहुनिया व टिकरिया में बन रहे चेकडैमों पर खराब मैटेरियल प्रयोग किए जाने की शिकायत भी दर्ज कराई गई। भाकियू के सदर तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने अवगत कराया कि नहरों में लगातार अतिक्रमण हो रहा है। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। मांग किया कि नहरों के सीमांकन का कार्य ठीक तरीके से निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाए। ताकि नहरों को अतिक्रमण से बचाया जा सके। पिछली बैठक में लघु डाल विभाग की सोनपुर नहर के खरीफ में न चलाए जाने संबंधी शासनादेश एवं टेल फीडिंग न उपलब्ध कराए जाने का प्रकरण भी गंभीरता से लिया गया। संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक से पूर्व बिलंब कार्य पूर्णकर अवगत कराए जाने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग से मांग की गई कि वर्तमान में रबी को देखते हुए सिंचाई के लिए आवश्कतानुसार ज्यादा मात्रा में विद्युत आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।