Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsExciting Wrestling Competition and Fair Held at Siddh Ashram in Barua Village

चित्रकूट में कई प्रांतों के पहलवानों ने दंगल में दिखाए दांवपेंच

Chitrakoot News - चित्रकूट के बरुआ गांव में सिद्ध आश्रम करुआ बाबा में दो दिवसीय दंगल और मेला आयोजित किया गया। विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने रोमांचक कुश्ती का प्रदर्शन किया। महिला पहलवानों ने भी भाग लिया। फाइनल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटThu, 16 Jan 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on

चित्रकूट। राजापुर तहसील के बरुआ गांव के सिद्ध आश्रम करुआ बाबा में दंगल व मेला का आयोजन किया गया। दो दिवसीय दंगल के में हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश से आए पहलवानों ने रोमांचक कुश्ती का प्रदर्शन किया। महिला पहलवानों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। एक-दूसरे को चित्त कर पहलवानों ने इनाम जीते। दिल्ली की महिला पहलवान वैशाली ने राकेश पहलवान को पटकनी दी। प्रादेशिक ट्राफी मुकाबले में छह पहलवानों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पहले मुकाबले में समीर अलीगढ़ ने करीब 45 मिनट तक चले मुकाबले में सगीर बरेली को हराया। इसके बाद आकाश प्रयागराज ने टेवाबदल राजस्थान चंबल को पटखनी दी। फाइनल मुकाबले में आकाश ने समीर पहलवान को हराकर खिताब जीत लिया। दोनों पहलवानों को ब्लाक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्र व दंगल समिति के अध्यक्ष रंगनाथ सिंह ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि मकर संक्रांति पर पूरे क्षेत्र के लोग गुंता नदी व यमुना के संगम तट में स्नान कर सिद्ध आश्रम करुवा बाबा की पूजा अर्चना करते हैं। यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। गांव व क्षेत्र के सहयोग से हर साल दंगल व मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान आयोजक कुंवर बहादुर सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, राजधर सिंह, इंद्राज सिंह, कल्लू सिंह, पिंटू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें