चित्रकूट को अपार आईडी और अधिकतम छात्र उपस्थिति में पूरे प्रदेश में मिला पहला स्थान
Chitrakoot News - चित्रकूट, संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन
चित्रकूट, संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मां बेटी मेला, मीना मंच व कैरियर गाइडेंस से संबंधित कार्यक्रम भी हुए। बीएस बीके शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन को सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं को सफल करना सभी कर्तव्य है। पीएम श्री विद्यालय कछार पुरवा हर क्षेत्र में आगे है, अन्य विद्यालयों को भी यहां का अनुकरण करना चाहिए।
बीएसए ने कहा कि अपार आईडी और अधिकतम छात्र उपस्थिति में चित्रकूट जिले को पूरे प्रदेश में पहला स्थान मिला है। यह सब शिक्षकों के प्रयास से हुआ है। कहा कि कर्तव्यविमुख होकर नौकरी करने वाले शिक्षक अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं और अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें ताकि विभाग की छवि अच्छी बनने के साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान पाने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। बालिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों वैज्ञानिक डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, मिलिट्री फोर्स, ब्यूटीशियन साइंटिस्ट अदि में पहुंचने के लिए प्रेरित किया गया। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं व प्रशिक्षक श्यामसुंदर यादव को प्रशस्ति पत्र देकर बीएसए ने पुरस्कृत किया। उन्होंने विज्ञान, पर्यावरण, कैरियर गाइडेंस, मीना मंच, महिला सशक्तिकरण, बालिका सुरक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों से सवाल भी पूंछे। उनके साथ खंड शिक्षाधिकारी अतुलदत्त तिवारी व शशिकांत शुक्ला भी मौजूद रहे। प्रधानाध्यापिका ऊषा रानी त्रिपाठी ने अतिथियों का आभार जताया। संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। इस दौरान डीपीओ पीडी विश्वकर्मा, एमडीएम प्रभारी ज्ञानेंद्र मिश्रा, अत्रिमुनि त्रिपाठी, सूर्यांशु, नोडल शिक्षक विद्यासागर सिंह, रचना यादव, सुशीला पांडेय, सरला सिंह, गरिमा सिंह, ममता सिंह, रंजना सिंह, प्रियंका द्विवेदी, गीतांजलि सिंह, सियाराम, सुनीता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।