Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटDust Troubles Alternative Route Near Moharwan Bridge Declared Condemned

चित्रकूट में कंडम पुल के बगल में बनाए गए रास्ते में उड़ रही धूल

चित्रकूट में मोहरवां पुल को कंडम घोषित किया गया है, जिससे भारी वाहनों को वैकल्पिक कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। यह रास्ता धूल उड़ा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटMon, 25 Nov 2024 04:19 AM
share Share

चित्रकूट। मुख्यालय कर्वी को जोड़ने वाले राजापुर मार्ग में बाल्मीकि नदी पर बने मोहरवां पुल को कंडम घोषित करने के बाद बगल से बनाए गए वैकल्पिक कच्चे रास्ते में उड़ने वाली धूल से लोगों का आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। इस वैकल्पिक रास्ते से भारी वाहनों को निकाला जा रहा है। जबकि छोटे वाहन कंडम पुल से ही आवागमन कर रहे है। मोहरवां पुल करीब 50 साल से अधिक पुराना है। प्रदेश सरकार की ओर से सर्वे कराने के बाद इसे पीडब्लूडी ने कंडम घोषित कर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई थी। पुल पर भारी वाहनों को रोकने के लिए बेरिकेडिंग किया गया था। लेकिन ट्रक वालों ने बेरिकेडिंग तोड़ दिया था। इसके साथ ही पुल के बगल से बनाया गया वैकल्पिक रास्ता बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त होने से भारी वाहन इसी से गुजरने लगे थे। लेकिन इधर फिर से वैकल्पिक रास्ता बना दिया गया है। जिससे भारी वाहन आवागमन कर रहे है। कच्चा रास्ता होने की वजह से भारी वाहनों के आवागमन दौरान धूल का गुबार उड़ता है। जिससे छोटे वाहन में गुजरने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही है। इसके अलावा आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें