Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटDust and Traffic Chaos in Rajapur Incomplete Highway Construction Disrupts Daily Life

चित्रकूट में फर्राटा भरते भारी वाहनों से उठते धूल गुबार से व्यापारी और छात्र आफत में

चित्रकूट के राजापुर कस्बे में अधूरे हाईवे निर्माण के कारण भारी वाहनों की धूल से लोगों को समस्याएं हो रही हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 25 Oct 2024 09:15 AM
share Share

चित्रकूट। गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर कस्बे में आधे-अधूरे हाईवे निर्माण की वजह से भारी वाहनों के फर्राटा भरने पर उड़ रहे धूल के गुबार से लोगों को दिक्कतें हो रही है। स्कूल आते-जाते बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों में धूल भर जाने से व्यापारी भी दिक्कतें उठा रहे हैं। कस्बे के भीतर क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क को अभी तक नहीं बनाया गया है। कई बार निर्माण पूरा करने की मांग लोग कर चुके है। तुलसी नगरी के विकास के नाम पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग का निर्माण कराया गया, जो कि अभी तक आधा-अधूरा है। कस्बे के भीतर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। बारिश होने पर जलभराव से लोग जूझते है और अब इसी सड़क पर भारी वाहनों के फर्राटा भरने पर उड़ती धूल मुसीबत बन गई है। चाय-पान से लेकर मिठाई और कपड़े की दुकानें धूल से भर जाती है। लोग धूल से परेशान होकर खांसते नजर आते है। कुछ दूरी में संचालित जीजीआईसी एवं कंपोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पढ़ने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा हैं। देवी जी तिराहे से लेकर रैपुरा तिराहे तक व्यापारियों का जीना दूभर हो गया है। कस्बे के संजय जयसवाल, गुड्डा जायसवाल, गिरजाशंकर, आलोक गुप्ता, उमेश गुप्ता, राजेश केशरवानी, दुर्गेश विश्वकर्मा आदि व्यापारियों ने बताया कि आधा-अधूरा निर्माण कराए जाने से उन लोगों के प्रतिष्ठान बर्बाद हो रहे है। नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग प्रयागराज को क्षतिग्रस्त सड़क व अधूरा नाला निर्माण पूर्ण कराने के लिए कई बार पत्र लिखलिखा जा चुका है। लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कार्य शुरू नहीं कराया गया है। अधूरे नाले तथा शोपीस बनी स्ट्रीट लाइटें सिर्फ दिखा साबित हो रहे है। बताया कि अगर सिद्ध आश्रम सेंधना बाबा से बाईपास रोड कर्वी तिराहे में मिला दिया जाए तो समस्याओं का समाधान हो सकता हैं। देवी जी तिराहे के पास जीजीआईसी व कंपोजिट विद्यालय संचालित है। छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं। भारी वाहनों का संचालन होने के कारण किसी भी समय दुर्घटना हो सकती हैं। सड़क में गढ्ढे हो जाने से ट्रकों के टायर से टकराकर गिट्टियां चिटक कर आवामन करने वाले लोगों को घायल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें