ट्रक से भिड़ंत में डंपर पलटा, चालक की मौत
Chitrakoot News - मऊ में हाइवे पर बरगढ़ के अरवारी नौढिया के पास ट्रक-डंपर की आमने की भिड़ंत में डंपर पलटने से चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक तेजी से वाहन मोड़कर प्रयागराज की ओर भाग निकला। सूचना पर पहुंची...
मऊ में हाइवे पर बरगढ़ के अरवारी नौढिया के पास ट्रक-डंपर की आमने की भिड़ंत में डंपर पलटने से चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक तेजी से वाहन मोड़कर प्रयागराज की ओर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा है।
हादसा बुधवार को हाइवे पर हुआ। भरतकूप से डंपर में गिट्टी लेकर चालक नंदकिशोर पटेल (50) निवासी विकास नगर कपसेठी कर्वी प्रयागराज जा रहा था। बरगढ़ के अरवारी नौढिया के पास प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार में ट्रक आ रहा था। इसी दौरान दोनों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे डंपर हाइवे के किनारे पलट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक प्रयागराज की ओर भाग गया। कुछ देर बाद डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।