चित्रकूट में मैनपावर बढ़ाकर निर्माण कार्यों में तेजी लाए यूपीपीसीएल
Chitrakoot News - डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने राजापुर में तुलसी स्मारक सभा स्थल पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने लाइब्रेरी, मल्टी पर्पज हाल, और शौचालय सहित विभिन्न सुविधाओं के निर्माण की गुणवत्ता और समय सीमा...
डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के तुलसी स्मारक सभा स्थल राजापुर में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में लाइब्रेरी निर्माण, मल्टी पर्पज हाल, डारमेट्री, शौचालय, फाउंटेन, पथ-वे, पार्किंग, बाउंड्री वाल आदि के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिशाषी अभियंता यूपीपीसीएल अमर सिंह राठौर को निर्देश दिए कि तुलसी स्मारक सभा स्थल राजापुर में जो भी पर्यटन विकास के कार्य कराए जा रहे हैं उसमें शासन की मंशा के अनुरूप समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण कराएं। निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी है मैनपावर बढ़ाकर निर्माण कार्य कराएं। इसके बाद डीएम ने पुराना गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर तहसीलदार राजापुर राम सुधार सिंह, यूपीपीसीएल सहायक अभियंता सुनील कुमार कनौजिया, अवर अभियंता अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।