चित्रकूट में वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को बांटे गए उपकरण
Chitrakoot News - चित्रकूट में सेवा भारती एवं राष्ट्रीय बायोश्री योजना के तहत एलिम्को वृद्धाश्रम में 25 बुजुर्गों को कमरबेल्ट, घुटने के बेल्ट, छड़ी, वॉकर और व्हील चेयर वितरित किए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव...
चित्रकूट। सेवा भारती एवं राष्ट्रीय बायोश्री योजना के तहत एलिम्को न वृद्धाश्रम में आवासति 25 बुजुर्गों को कमरबेल्ट, घुटने के बेल्ट वितरित किए। इसके अलावा 20 छड़ी, एक वॉकर, 14 व्हील चेयर, तीन गले का पट्टा, 19 पीस सिलिकॉन की तकिया आदि का भी वितरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने कहा कि वृद्धाश्रम में आना उनको अच्छा लगता है। हाईकोर्ट के आदेश का पालन तो है ही, साथ में उनकी व्यक्तिगत रुचि भी रहती है। कहा कि आने वाले कल में हम सब लोग भी उनकी तरह वृद्ध होंगे। इसलिए हम आप लोगों के सहारा बने, जिससे हमें भी सहारे के लिए मोहताज न होना पड़े। समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि उनको जबसे यहां की जिम्मेदारी मिली है, तभी से लगातार आकर हर समस्या को गंभीरता से सुनकर उसका समाधान करना उनका प्रयास रहता है। वृद्धों को कोई तकलीफ न हो, यह उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे ने कहा कि उनकी टीम बुजुर्गों के लिए कुछ कर पाए, यह उनका प्रयास रहता है। सेवा भारती स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण, खाद्य सामग्री वितरण आदि कार्यक्रमों के जरिए अपना योगदान समय-समय पर देने का काम कर रही है। जिला दिव्यांगज सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने कहा कि वह यहां दूसरी बार आई है। उनकी इच्छा है कि वह यहां बार-बार आकर बुजुर्गों की कुछ मदद करें। कहा कि यह हम सब लोगों का फर्ज है, जो बिना किसी स्वार्थ करते रहना चाहिए। इस दौरान रूपेश कुमार, अर्नव उत्तम, वृद्धा आश्रम संचालक प्रदीप मिश्रा, प्रबंधक विजय पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।