चित्रकूट पहुंचने लगे प्रयागराज महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालु
Chitrakoot News - बसंत पंचमी पर अमृत स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं का जत्था धर्मनगरी चित्रकूट लौटने लगा है। हजारों श्रद्धालु बसों से चित्रकूट पहुंचे और रामघाट की ओर पैदल चल रहे हैं। यूपी-एमपी प्रशासन मेला क्षेत्र में...
चित्रकूट, संवाददाता। बसंत पंचमी में अमृत स्नान करने के बाद वापस लौटे श्रद्धालुओं के जत्थे धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचने लगे है। बीती रात दूसरे प्रांतों के हजारों श्रद्धालु बसों से चित्रकूट पहुंच गए। सुबह से ही रामघाट की तरफ पैदल श्रद्धालुओं के जत्थे जाते नजर आए। प्रशासन ने पहले ही संभावना जताई थी कि वापसी में मंगलवार को धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ हो सकती है।
पिछले मौनी अमावस्या मेला से ही धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बनी हुई है। इसको देखते हुए यूपी-एमपी प्रशासन लगातार मेला क्षेत्र में व्यवस्थाएं संभालने में जुटा है। अधिकारी लगातार भ्रमण कर मेला व्यवस्था को देख रहे है। एक दिन पहले बसंत पंचमी में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही है। प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी पर संगम में अमृत स्नान के लिए राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश के ज्यादातर श्रद्धालु यहां से होकी निकले है। श्रद्धालुओं की बसें प्रयागराज से वापस होने के बाद सोमवार की देर रात से धर्मनगरी चित्रकूट पहंुचने लगी है। पार्किंग स्थलों में वाहन खड़ा कर दूसरे प्रांतों के श्रद्धालु मंगलवार को सुबह से ही पैदल रामघाट के लिए निकले। यहां पर मंदाकिनी स्नान के बाद श्रद्धालु भगवान कामदनाथ के दर्शन कर परिक्रमा लगा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।