चित्रकूट में महाकुंभ से रात में लौटे श्रद्धालुओं की फिर बढ़ी भीड़, जगह-जगह डेरा
Chitrakoot News - भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। सहालग के कारण भीड़ बढ़ी, जिससे...
चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान से लौटे श्रद्धालुओं की भीड़ फिर बढ़ी है। प्रयागराज महाकुंभ से बुधवार की देर शाम नौ बजे के बाद वाहनों की लंबी लाइनें हाईवे पर लगी रही। श्रद्धालुओं की भीड़ और सहालग की वजह से जगह-जगह जाम के हालात भी बने रहे। यातायात पुलिस ने शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए वाहनों को रोक-रोककर निकाला।
माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान के लिए विभिन्न प्रांतों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु झांसी-मिर्जापुर हाईवे के रास्ते प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे थे। बुधवार को दिन भर हाईवे में यातायात सामान्य रहा। लेकिन देर शाम प्रयागराज से वापस वाहनों के लौटने की वजह से हाईवे में लाइन लगी रही। आधी रात तक शहर के भीतर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। खास बात यह है कि बुधवार को सहालग तेज होने की वजह से लोग वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भी निकले। जिससे मुख्य मार्गों में आवागमन करने वालों की भीड़ अधिक रही। रात में चित्रकूट पहुंचे श्रद्धालुओं ने जहां पर जगह मिली, वहीं पर ड़ेरा डाल दिया। गुरुवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं के पैदल जत्थे रामघाट में मंदाकिनी स्नान के लिए रवाना होने लगे। भीड़ को देखते हुए यूपीटी तिराहे से आगे वाहनों को नहीं जाने दिया गया। श्रद्धालु केवल टेंपो व ई-रिक्शा से आवागमन कर रहे है। इसी तरह एमपी प्रशासन ने भी मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। अमानपुर, कपसेठी, बेड़ीपुलिया व शिवरामपुर की तरफ हाईवे किनारे श्रद्धालुओं की बसें खड़ी है। पार्किंग स्थलों में भी वाहनों की जमावड़ा है। इसी तरह तीर्थ क्षेत्र हनुमान धारा, सती अनुसुइया, गुप्त गोदावरी, पीली कोठी, रामसैया, भरतकूप आदि में भी श्रद्धालुओं ने ड़ेरा डाल रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।