Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटDemand for Revaluation of Polytechnic Exam Papers in Uttar Pradesh

चित्रकूट में पालीटेक्निक परीक्षा की कापियों का दोबारा मूल्यांकन कर घोषित हो परिणाम

सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष रोहित यादव के नेतृत्व में छात्रों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि यूपी प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में 80% छात्र अनुत्तीर्ण घोषित हुए हैं। छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटThu, 17 Oct 2024 10:34 PM
share Share

पॉलीटेक्निक परीक्षा की कापियों का दोबारा मूल्यांकन कराकर परीक्षाफल घोषित कराने के लिए सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष रोहित यादव की अगुवाई में डीएम को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौपा गया। जिसमें कहा कि उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के जारी परीक्षा परिणाम में पालिटेक्निक में 80 फीसद से अधिक छात्रों को अनुत्तीर्ण घोषित कर दोबारा कापी मूल्यांकन के नाम पर प्रति पेपर पांच सौ रूपये लिए जा रहे हैं। ज्ञापन में यह भी कहा कि परीक्षा देने के बाद भी कई छात्रों को अनुपस्थित दिखाया गया है। परीक्षा लापरवाही से करने का आरोप लगाते हुए दोबारा परीक्षा घोषित करने की मांग की गई। कहा कि भाजपा की नीतियां नौजवानों के भविष्य को अंधकार में धकेल रही हैं। शिक्षित बेरोजगारी इस सरकार में विकराल रूप से चुकी है। इस मौके पर अभिलाष, अभिमन गुप्ता, शिवगोपाल कुशवाहा, मोहन प्रजापति, कुशल यादव, सुनील राजकुमार, दिनेश पटेल, शारदा यादव, संजय यादव, मो अब्दुल्ला, मान सिंह यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, अमित शुक्ला, अर्जुन सिंह, मुकेश कोटार्य, धर्मराज, रामाभिलाष दिवाकर, महेश विद्रोही, लवकुश प्रजापति, सत्येंद्र, आशू, इंद्रजीत पाल, शिवम ओझा, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें