Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsCrackdown on Illegal Sand Mining in Rajapur Tehsil - SDM Alok Singh and Tehsildar Vijay Yadav Take Action

चित्रकूट में अवैध खनन को रोकने के लिए छापेमारी

Chitrakoot News - राजापुर तहसील में अवैध बालू खनन की शिकायत पर एसडीएम आलोक सिंह और तहसीलदार विजय यादव ने अचानक छापेमारी की। गड़ौली और देवारी घाट पर कोई अवैध खनन नहीं मिला, लेकिन खनन के निशान पाए गए। लेखपालों को रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटWed, 5 Feb 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में अवैध खनन को रोकने के लिए छापेमारी

चित्रकूट, संवाददाता। राजापुर तहसील क्षेत्र में यमुना व बागेन नदी से चोरी छिपे अवैध बालू खनन की जानकारी मिलने पर एसडीएम आलोक सिंह व तहसीलदार विजय यादव ने लेखपालों के साथ कई जगह औचक छापेमारी किया। चोरी से बालू निकालने वालों में हडकंप मच गया। गड़ौली व देवारी घाट में टीम ने पहुंचकर जायजा लिया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। हालांकि अवैध खनन के निशान मिलने पर एसडीएम ने संबंधित लेखपालों से रिपोर्ट तलब की है।

दोनो अधिकारियों ने राजस्व निरीक्षक कैलाश शुक्ला, क्षेत्रीय लेखपाल शशांक मिश्रा के साथ यमुना के देवारी व बागेन नदी के गड़ौली घाट पहुंचकर अवैध खनन की स्थिति का जायजा लिया। टीम को मौके पर कोई अवैध खनन करते नहीं मिला। खनन स्थल पर कुछ चिन्ह पाए जाने पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। लेखपालों को निर्देशित किया कि बालू घाटों से अवैध खनन करने वालों पर नजर रखी जाए। अगर कहीं संज्ञान में आए तो तत्काल अवगत कराएं। अगर कहीं पर अवैध खनन हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद एसडीएम ने कनकोटा में संचालित गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधान व सचिव को निर्देशित किया कि संरक्षित गौवंशों को भर पेट हरा चारा, पानी आदि की व्यवस्था रहे। तहसीलदार ने बताया कि भूसा के साथ पुआल को मशीन से काटकर गोवंशों को खिलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें