Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsConnectivity Crisis Chitrakoot s Bargarh-Gahur-Dabhaura Link Road Turns Into Pond Residents Suffer

यूपी-एमपी को जोड़ने वाले गाहुर-डभौरा संपर्क मार्ग बदहाल, फिसलकर टूट रही हड्डियां

Chitrakoot News - चित्रकूट के बरगढ़ कस्बे से गाहुर-डभौरा संपर्क मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे और बारिश के जलभराव से आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़क की मरम्मत न होने से हादसे हो रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटMon, 2 Sep 2024 08:32 AM
share Share
Follow Us on

चित्रकूट। यूपी-एमपी को जोड़ने वाले चित्रकूट के बरगढ़ कस्बे से गाहुर-डभौरा संपर्क मार्ग इन दिनों तालाब नजर आ रहा है। पूरी तरह ध्वस्त हो चुके इस मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिनमें बारिश के दौरान जलभराव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी के साथ रोड हादसे हो रहे हैं और लोग घायल हो रहे हैं। दोनो प्रांतों के करीब दो दर्जन गांव और मजरों के लोगों का इसी मार्ग से आवागमन होता है। बरगढ़ कस्बे से गाहुर होते हुए एमपी के रीवां जनपद के डभौरा कस्बा को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग गड्ढो में तब्दील हो चुका है। पिछले कई साल से इस मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई है। जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही है। सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भरा हुआ है। फलस्वरुप लोगो को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि वह इस समस्या से लंबे समय से जूझ रहे है। लेकिन सडक की मरम्मत कराने के लिए कोई जिम्मेदार गंभीर नही है। चुनाव के दौरान नेता भी वादा करके चले जाते है। बाद में सडक बनवाने के कोई प्रयास नहीं होते। आवागमन के दौरान अक्सर इस मार्ग में वाहन फंस जाते है। हादसे भी होते रहते है। इसी बदहाल सडक से रोजाना स्कूलो के बच्चो समेत दर्जनो गांवो के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। क्षेत्रीय विधायक ने आगामी अक्टूबर माह में सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। गाहुर प्रधान बुद्धिलाल ने बताया कि सडक बनवाने के लिए उन्होंने हर स्तर पर प्रयास किए है। लेकिन अब तक सडक नहीं बन सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें