चित्रकूट में कांग्रेसियों ने खरसेंडा में संविधान दिवस मनाया
Chitrakoot News - खरसेंडा गांव में कांग्रेस ने संविधान दिवस मनाया। पूर्व प्रधान रामकृपाल ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना कांग्रेस की प्राथमिकता है, जबकि वर्तमान सरकार शिक्षा को नुकसान पहुंचा रही है। इसी प्रकार मऊ...
पहाड़ी ब्लाक के खरसेंडा गांव में कांग्रेस ने संविधान दिवस मनाया। पूर्व प्रधान रामकृपाल ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना और स्कूलों का संचालन कांग्रेस ने अच्छी तरह से किया है। मौजूदा सरकार शिक्षा को ध्वस्त करती चली जा रही है। जिससे बच्चे अधूरी पढ़ाई कर छोड़ देते हैं। इस दौरान मलकीनिया, कल्लू, रामसवारी, चंद्रकला, बच्चालाल, अजय कुमार, अमृतलाल, सर्वेश कुमार, अनूपचंद्र, जयचंद्र, उमेश कुमार, विकास, रजवंती, सीमा देवी, कुसमा देवी, गुड्डी, शिव देवी, मैयादीन, जयश्री, मोहित, अनुपम, आदि मौजूद रहे। इसी तरह मऊ ब्लाक के गोईया में भी संविधन दिवस मनाया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने बताया कि 24 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 12 बजे एलआईसी चौराहा शहीद स्मारक से इकट्ठा होकर बाबा साहब के सम्मान में संविधान मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।