Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsCommissioner Reviews Bundelkhand Expressway Link Construction Progress

चित्रकूट में बोले कमिश्नर, बहाना नहीं चलेगा काम न करने वाले लेखपाल को करें निलंबित

Chitrakoot News - आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिंक निर्माण की समीक्षा की। डीएम शिवशरणप्पा की मौजूदगी में उन्होंने लेखपालों को तेजी लाने और किसानों के बैनामे की प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटMon, 2 Dec 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on

आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी ने डीएम शिवशरणप्पा जीएन की मौजूदगी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण को लेकर गोंडा गांव सोमवार को संबंधित प्रकरणों की समीक्षा के लिए कैंप लगाया। उन्होंने लिंक एक्सप्रेस-वे व डिफेंस कॉरिडोर की प्रगति की जानकारी ली। तहसीलदार को निर्देशित किया कि लिंक एक्सप्रेस-वे व डिफेंस कॉरिडोर की प्रगति साथ-साथ कराएं। उन्होंने डीएम से कहा कि नायब व तहसीलदार को लगाकर कार्य में प्रगति कराएं। लेखपालों से कहा कि कार्य में बहाना न कर तेजी लाएं। एसडीएम कर्वी को खुद भी निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि कितने किसानों से बैनामा हो रहा है, उसको रोजाना अपडेट करते रहें। जो लेखपाल कार्य नहीं करता है, उसको हटाएं या निलंबित करें। आयुक्त ने कहा कि जिन किसानों की सहमति हो रही है, उनसे बैनामा कराएं। कोई समस्या हो तो डीएम को अवगत कराएं। कहा कि ग्राम पंचायत अहमदगंज की प्रगति ठीक नहीं है। एक सप्ताह के अंदर कार्य कराएं। अगर नहीं होता है तो संबंधित लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करें। सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि तीन दिन के अंदर प्रगति होनी चाहिए। वह फिर से निरीक्षण करने आएंगे। कहा कि किसानों को बताएं कि प्रदेश सरकार बैनामा के लिए चार गुना पैसा सर्किल रेट का पैसा दे रही है। एक्वायर करने पर जमीन का मुआवजा कम मिलेगा। जिन किसानों का बैनामा नहीं हुआ है, जो भूमि आ रही है, उसका बैनामा कराएं। बैनामा के पश्चात पैसा उनके बैंक में तत्काल भेजा जाएगा। भुगतान की जानकारी लेते हुए कहा कि जिसका अवशेष रह गया है, तत्काल कराएं। उन्होंने ग्राम प्रधान गोंडा को निर्देशित किया कि किसानों से बात कर अधिक से अधिक किसानों का बैनामा कराएं। आयुक्त ने कहा कि हाईवे बन जाने के बाद आसपास क्षेत्र व जनपद का विकास होगा। डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि जिनका बैनामा हो रहा है, उसको तुरंत कराएं। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेशचंद्र निगम, एसडीएम कर्वी पूजा साहू, राजापुर आलोक सिंह, मानिकपुर पंकज वर्मा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहरलाल धर्मान, उपनिबंधक कर्वी राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

बिलंब से भुगतान होने की जांच कर की जाए कार्रवाई

कमिश्नर ने एसडीएम कर्वी को निर्देशित किया कि बैनामा के बाद पैसा क्यों देरी से दिया जा रहा है। इसकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करें। भुगतान के लिए जो ऑपरेटर लगाए गए हैं, अगर कम पड़ रहे हैं तो अधिक बढ़ाएं। अगर कोई पैसा मांगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देशित किया कि गांव में चौपाल लगाकर विवादित भूमि का निस्तारण कराएं। जो लोग किसानों को सर्किल रेट में समस्या बताते हैं, उनसे वार्ता कर बताएं कि ऐसा न करें, जिससे कि किसानों का नुकसान हो। पथरामानी के लेखपाल अमित पांडेय की कार्य में प्रगति ठीक न पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए तत्काल हटाने के निर्देश दिए। एसडीएम राजापुर को निर्देशित किया कि कैंप लगाकर किसानों से बात कर अधिग्रहण कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें