Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsBurning crop in Rajpur family house in Bargarh

राजपुर में जली फसल, बरगढ़ में गृहस्थी खाक

Chitrakoot News - चित्रकूट। हिन्दुस्तान संवाद राजापुर क्षेत्र में बिजली के तारों के टकराने से गेहूं...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSun, 28 March 2021 03:30 AM
share Share
Follow Us on

चित्रकूट। हिन्दुस्तान संवाद

राजापुर क्षेत्र में बिजली के तारों के टकराने से गेहूं की खड़ी फसल जल गई। खेतों में काम कर रहे लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

नादिन कुर्मियान के किसान राजकुमार ने बताया कि वह भूमिहीन है। गांव के राकेश सिंह पटेल की चार बीघे जमीन बटाई में लेकर सरसों बो रखा थी। खलिहान में रखी सरसों की फसल अचानक आग लगने से खाक हो गई। एसडीएम राजबहादुर ने अग्नि पीडितों को मदद दिलाने का भरोसा दिया है।

उधर बरगढ़ कस्बे में बीती रात आग लगने से दो अलग-अलग परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। कूडे़ के ढेर से उठी चिंगारी से शांता मिश्रा के घर में आग लग गई। पड़ोसी केदारनाथ शुक्ला, संतोष शुक्ला व वेदप्रकाश शुक्ला के घर में भी आग लगने से क्षति हुई। सभी के घरों में रखा गृहस्थी का सामान, अनाज आदि जल गया। घरों में रखा धान, गेहूं, चना, सरसों, कपड़े समेत गृहस्थी जल गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें