Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsBoard Exams Commence in Chitrakoot Strict Security Measures Implemented

चित्रकूट में कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड परीक्षा शुरू

Chitrakoot News - चित्रकूट में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुईं। जिले में 38 केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटMon, 24 Feb 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड परीक्षा शुरू

चित्रकूट, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से दो पालियों में शुरु हों गई। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन तरीके से परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए सख्त इंतजाम किए है। केन्द्रों पर सुरक्षा का सख्त पहरा लगाया गया है। बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। जिले में 38 केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही है।

सोमवार को पहले दिन प्रथम पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक हाईस्कूल में हिंदी एवं इंटर स्तर पर सैन्य विज्ञान की परीक्षाएं हो रही है। जबकि द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से हाईस्कूल में हेल्थ केयर व इंटर में हिंदी विषय की परीक्षा होगी। पहले दिन सुबह परीक्षाओं में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी उत्साह के साथ केन्द्रों में पहुंचे। मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। इसके बाद उनको प्रवेश दिया गया। प्रत्येक कक्ष में परीक्षाओं की सीसीटीवी के जरिए आनलाइन निगरानी की जा रही है। डीआईओएस संतोष मिश्र ने बताया कि इस बार हाईस्कूल में 6872 बालक, 6372 बालिका कुल 13244 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। इसी तरह जबकि इंटर में 6124 बालक व 5825 बालिका कुल 11949 परीक्षार्थी शामिल है। जनपद में कोई भी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र नहीं है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए चार जोनल, 12 सेक्टर, 38 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के ही प्रत्येक केन्द्र में केन्द्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त पांच सेक्टर एवं 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए है। परीक्षाओं के दौरान औचक निरीक्षण के लिए पांच सचल दल बनाए गए है। मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रुम के जरिए सभी परीक्षा केन्द्रों की आनलाइन मानीटरिंग की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें