Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटBhim Army Protests for Justice Demands Arrest in Rape Case

चित्रकूट में दुष्कर्म के आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

भीम आर्मी जिला संयोजक संजय गौतम की अगुवाई में सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन हुआ। युवती के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीड़िता और उसके परिवार को धमकियाँ मिल रही हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSat, 9 Nov 2024 10:32 PM
share Share

भीम आर्मी जिला संयोजक संजय गौतम की अगुवाई में सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा गया। अवगत कराया कि सरैया चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ कैरा उर्फ लाल सिंह पटेल ने दुष्कर्म किया था। जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पुलिस ने करीब दो माह बीतने के बावूजद अब तक नामजद आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़िता और उसके परिवार को आरोपित पक्ष मामले को वापस लेने की धमकी दे रहा है। ज्ञापन में मांग किया कि तीन दिन के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी की जाए। पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिले। पीड़िता को सुरक्षा दी जाए। चेताया कि मांग पूरी न होने पर आगामी 13 नवंबर को पीड़ित परिवार के साथ तहसील परिसर मानिकपुर में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष कुंवर सिद्धार्थ, श्रीपाल प्रजापति, कोमल सूर्यवंशी, राजकरण वर्मा, मनीष विश्वकर्मा, मेहराज प्रजापति, दिनेश कुमार सनेही, बाबूलाल यादव, अर्जुन कश्यप, दिलीप कश्यप, लक्ष्मण पटेल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें