चित्रकूट में गृहमंत्री के खिलाफ जुलूस के साथ प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
Chitrakoot News - भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने आंबेडकर स्थल पर नुक्कड़ सभा आयोजित की। कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. आंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयानों पर आक्रोश जताया। उन्होंने माफी मांगने और...
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनरतले रैपुरा तिराहा के पास स्थित आंबेडकर स्थल में नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। इसके बाद लामबंद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों में प्रदर्शन किया। तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विजय यादव को सौंपा गया। सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला संयोजक संजय गौतम की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डा भीमराव आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के दिए गए बयानों पर आक्रोश जताया। कहा गया कि डा आंबेडकर का गृह मंत्री ने अपमान किया है। जिसे वह लोग कतई सहन नहीं करने वाले है। मांग किया कि इसके लिए गृह मंत्री माफी मांगते हुए अपने पद से इस्तीफा दें। कहा कि बाबा साहब ने संविधान में किसी भी व्यक्ति को अपमानित करने की प्रस्तावना नहीं लिखी है। जुलूस को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज सिंह, प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह, प्रभारी निरीक्षक रैपुरा श्याम प्रताप पटेल भारी पुलिस बल के साथ डटे रहे। प्रदर्शन में कुंवर सिद्धार्थ, भागचंद सोनकर, लक्ष्मण सिंह, रघुराज, अमरनाथ वर्मा, कोमल सिंह सूर्यवंशी, राधेश्याम प्रजापति, विपिन सोनकर, सौरभ, सुरेश, अरविंद, आशीष, सोनू सोनकर, पवन सोनकर, आकाश, अनिल, दीपक कुमार, बाबूलाल आदि आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।