चित्रकूट में गांवों की गलियां पक्की कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला संयोजक संजय गौतम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने राजापुर तहसील के भंभेट की कालोनी बस्ती में पक्का रास्ता निर्माण कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि कच्चे रास्ते के...
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला संयोजक संजय गौतम अगुवाई में ग्रामीणों ने राजापुर तहसील के भंभेट की कालोनी बस्ती में पक्का रास्ता निर्माण कराने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन अपर एसडीएम को सौंपा गया। अवगत कराया कि सामुदायिक शौचालय से राजकरन के घर तक जाने वाला रास्ता कच्चा होने से आवागमन में दिक्कतें हो रही है। ज्ञापन में अवगत कराया कि इस रास्ते से करीब छह सौ लोगों की आबादी जुडी है। दशकों बीतने के बाद पक्की सडक नहीं बनी। आबादी के लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है। बारिश के दिनों में आना-जाना बन्द हो जाता है। बच्चों की शिक्षा बाधित होती है। मरीजों के लिए एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती। जिला प्रशासन से कई बार पक्के रास्ते के निर्माण की मांग की है। पक्का निर्माण आज तक नहीं हो सका। उन्होंने सामुदायिक शौचालय से राजकरन के घर तक पक्का रास्ता बनवाने की मांग की है। इसके अलावा कल्लू का पुरवा देवल में पुरवा तक जाने वाला कच्चा रास्ता राजनारायण घर से कलवारा बुजुर्ग तक जाता है। इसकी लम्बाई एक किमी है। पुरवा की आबादी पांच सौ लोगों की है। यहां भी लोगों को आवागमन के लिए मार्ग नहीं सुलभ हो सका। जल्द कच्चे मार्ग को पक्का बनवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।