चित्रकूट में वाहन जलाने में तीन लोग दबोचे गए
Chitrakoot News - बरगढ़ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने विजय गुप्ता के चार पहिया वाहन को आग लगाई थी। मामले में टेकलाल, छोटू, अंकित, अनुज और नितिन के बीच साजिश की गई थी। पुलिस ने आरोपियों को अशोक चौराहा...
बरगढ़ पुलिस ने घर में घुसकर चार पहिया वाहन जलाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को विजय गुप्ता निवासी बरगढ़ ने थाने में सूचना दिया कि उसका चार पहिया वाहन घर के अंदर खड़ा थी। जिसे टेकलाल उर्फ संखराज निवासी सेमरा, छोटू निवासी गढ़ सेमरा ने साजिश कर अंकित केशरवानी, अनुज केशरवानी व नितिन बट्टू को पेट्रोल डालकर गाड़ी में आग लगवा दिया है। जिससे वाहन जलकर खाक हो गया। रविवार को थाने के एसआई राधेश्याम सिंह ने पुलिस टीम के साथ अंकित केशरवानी, कपिल द्विवेदी उर्फ बद्दू व नितिन तिवारी उर्फ सुमेश्वर को अशोक चौराहा से गोइया रोड जाने वाली पुलिया पंचवटी गेस्ट हाउस से थोडी आगे गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।