अच्छे अंक हासिल करने वाले 70 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
Chitrakoot News - चित्रकूट में विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। 70 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्टी डा बीके जैन ने अनुशासन और नियमित...

चित्रकूट। सद्गुरु शिक्षा समिति से संचालित विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सद्गुरु पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल एवं श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय का वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम सद्गुरु सभागार जानकीकुंड में घोषित किया गया। जिसमें बेहतर अंक हासिल करने वाले 70 से अधिक छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी पद्मश्री डा बीके, ट्रस्टी डा इलेश जैन, उषा बी जैन, अनुभा अग्रवाल व सुमन द्विवेदी ने गुरु पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ट्रस्टी डा इलेश जैन ने अपने छात्र जीवन की स्मृतियां साझा करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, समय प्रबंधन और नियमित अध्ययन की महत्ता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि एक निश्चित दिनचर्या का पालन कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्रधानाचार्य शंकर दयाल पांडेय, राकेश तिवारी, सुरेंद्र तिवारी एवं डा तुषारकांत शास्त्री ने कक्षावार परीक्षा परिणामों की घोषणा की। परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 70 से अधिक छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। सभी को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर आगामी शैक्षणिक सत्र में बेहतर सफलता के लिए प्रयास करने को कहा गया। डा बीके जैन ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से अकादमिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को हरसंभव सहायता व प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। इस दौरान पीसी यादव, विनोद पांडेय, अंजलि भटनागर, शशि शेखर शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।