Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsAlok Singh Takes Charge as SDM in Rajapur Focus on Justice and Transparency

एसडीएम आलोक सिंह ने कार्यभार संभाला

Chitrakoot News - 30 सीएचआई-07: एसडीएम राजापुर आलोक सिंह। उन्होंने शनिवार को तहसील पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कहा कि उनकी पीड़ित को न्याय देना पहली प्राथमिकता ह

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSat, 30 Nov 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

30 सीएचआई-07: एसडीएम राजापुर आलोक सिंह। राजापुर। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने एसडीएम के तौर पर आलोक सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने शनिवार को तहसील पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कहा कि उनकी पीड़ित को न्याय देना पहली प्राथमिकता होगी। फरियादी अपनी फरियाद कार्य दिवस में बेझिझक लेकर आएं। प्राथमिकता से जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जिले में पिछले वर्ष ट्रेनिंग पर आया था। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उनकी यहां पर पहली तैनाती है। क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को पारदर्शिता के साथ निर्धारित अवधि में हल कराना और पीड़ित को न्याय दिलाने का वह काम करेंगे। राजस्व की चोरी व सरकारी जमीनों में अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा ।

अलग राज्य की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया

चित्रकूट। बुंदेलखंड प्रथक राज्य के लिए चित्रकूट इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने नवीन गल्ला मंडी में हस्ताक्षर अभियान चलाया। अभियान की अगुवाई भूपेन्द्र सिंह पटेल ने की। कहा कि बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने के लिए इस मुहिम से सभी लोगों को जुड़ने की जरुरत है। इस दौरान शशिकांत सिंह, अभिषेक, निर्भय सिंह, मोहन प्रजापति, रत्नेश सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

चित्रकूट। नगर पालिका परिषद ने स्वच्छ शौचालय एवं स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के तहत सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों पर लगे केयर टेकरों व सफाई मित्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें जिसमें सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, सभासद कान्हा केसरवानी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवा कुमार ने सफाई मित्रों को माल्यार्पण, पीपीई किट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें