बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, दो की मौत
Chitrakoot News - शनिवार को जिला मुख्यालय में बादल छाए रहे। लेकिन बरगढ़ व मानिकपुर क्षेत्र में हुई बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बालक समेत दो लोगों की मौत हो...
शनिवार को जिला मुख्यालय में बादल छाए रहे। लेकिन बरगढ़ व मानिकपुर क्षेत्र में हुई बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।
शनिवार की दोपहर आसमान में बादल छा गए। तेज हवाएं चलने के साथ बारिश शुरू हुई। लेकिन जिला मुख्यालय में बादल छाए रहे। लेकिन बारिश नहीं हुई। वहीं मानिकपुर व बरगढ़ क्षेत्र में बारिश हुई। बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से मानिकपुर थाना क्षेत्र के गांव गढचपा में लवलेश (9) पुत्र राजमन यादव की मौत हो गई। बारिश दौरान वह घर के बाहर छप्पर के नीचे खड़ा था। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से नीरज (18) पुत्र राजकुमार दुबे निवासी खोहर मजरा गुर्दवान का पुरवा थाना की खेत पर काम करने के दौरान मौत हो गई्र
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।