Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chitrakoot father hacked 5 year old son with an axe grandfather saved bahu and three children

5 साल के बेटे को पिता ने कुल्हाड़ी से काट डाला, दादा ने बहू व तीन बच्चों को बचाया

चित्रकूट में मऊ थाना क्षेत्र के सखौंहा गांव के मजरा दुबारी में सोमवार की भोर में पिता ने पत्नी से झगड़ने के बाद चारपाई में सो रहे पांच साल के अपने बेटे को कुल्हाड़ी से वारकर काट डाला। मकान में आग भी लगा दी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 04:15 PM
share Share

चित्रकूट में मऊ थाना क्षेत्र के सखौंहा गांव के मजरा दुबारी में सोमवार की भोर में पिता ने पत्नी से झगड़ने के बाद चारपाई में सो रहे पांच साल के अपने बेटे को कुल्हाड़ी से वारकर काट डाला। मकान में आग भी लगा दी। बच्चे के दादा ने किसी तरह बहू और तीन अन्य बच्चों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। पुलिस ने आग बुझाई और अंदर छिपे हमलावर पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

दुबारी निवासी राज कुमार उर्फ भीमसेन निषाद सोमवार को तड़के करीब तीन बजे अपनी पत्नी शिव कुमारी से किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा। वहीं पर उसके चारों बच्चे अनुज, कोमल, कुंती व सत्यम सो रहे थे। विवाद के दौरान सत्यम के अलावा तीनो बच्चों की नींद खुल गई। राज कुमार ने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट शुरु कर दी। शोरगुल सुनकर बगल में ही अपने दूसरे बेटे के रह रहा राज कुमार का पिता नत्थू प्रसाद निषाद पहुंच गया।

उसने किसी तरह बहू के अलावा तीन बच्चों अनुज, कोमल व कुंती को बाहर निकाला। जबकि पांच वर्षीय सत्यम अंदर चारपाई में सोता रह गया। इनके बाहर निकलते ही राज कुमार ने अंदर सो रहे बेटे सत्यम को कुल्हाड़ी से गला समेत कई जगह वार कर काट डाला। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

राजकुमार ने घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर ताला लगा लिया। इसके बाद मकान में आग लगा दी। यह देख राज कुमार के पिता व पत्नी ने जोर-जोर से शोर मचाया। शोरगुल सुनकर आसपास रह रहे लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके में पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह मकान में लगी आग को बुझाया और अंदर छिपे राज कुमार को दबोच लिया।

परिजनों का कहना है कि राज कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है। वह अक्सर घर में विवाद करता रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मऊ जयकरन सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय मौके पर पहुंचे और हमलावर राज कुमार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सत्यम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें