Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़child dies during delivery family members create ruckus in nursing home adamant

डिलीवरी के दौरान बच्‍चे की मौत, घरवालों ने नर्सिंग होम में जमकर किया हंगामा; कार्रवाई की मांग पर अड़े

एक नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। परिवारीजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वे कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 07:42 AM
share Share

Basti News: बस्‍ती के कोतवाली थाना क्षेत्र गिदही स्थित एक नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। इसके बाद परिवारीजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वे कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। हंगामे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

रात करीब 10 बजे एकड़ा गांव के राजेन्द्र ने घर की प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती को गिदही स्थिति एक अस्पताल में भर्ती कराया। प्रसव पीड़ा बढ़ गई। इसी बीच बताया गया कि नवजात की मौत हो गई है। इससे परिजन भड़क गए। लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। मामले को संभाला। काफी देर तक परिजन हंगामा किए। इससे अस्पताल में मौजूद कर्मी-डॉक्टर छिप गए। एक घंटा से अधिक समय तक माहौल गर्म रहा। बाद में कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शव और प्रसूता को लेकर चले गए। सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अस्पताल में टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल संचालिका ने की शिकायत

नर्सिंग होम की संचालिका ने परिजनों की ओर से हंगामा किए जाने और बंधक बनाए जाने संबंधी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की है। परिजनों पर बिना किसी बात के हंगामा करने और अव्यवस्था का आरोप लगाया है। बताया कि मरीज को भर्ती किया गया था। इसी बीच सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने बदसलूकी की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें