Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़chief engineer demoted a day before retirement electricity workers angry

रिटायर होने से 1 दिन पहले डिमोट कर दिए गए चीफ इंजीनियर, गुस्‍से में बिजली कर्मचारी

  • बिजली कर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल में निलंबित किए गए आजमगढ़ के मुख्य अभियंता एएन सिंह को सेवानिवृत्ति से 1 दिन पहले शुक्रवार को डिमोशन की सजा दी गई है। मुख्य अभियंता स्तर के उच्चाधिकारी द्वारा पूरे प्रदेश में हड़ताल में शामिल होने की यह एकमात्र कार्यवाही है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। विशेष संवाददाताSat, 31 Aug 2024 03:43 AM
share Share

मार्च 2023 में बिजली कर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल के दौरान निलंबित किए गए आजमगढ़ के मुख्य अभियंता एएन सिंह को सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले शुक्रवार को डिमोशन की सजा दी गई है। मुख्य अभियंता स्तर के उच्चाधिकारी द्वारा पूरे प्रदेश में हड़ताल में शामिल होने की यह एकमात्र कार्यवाही है।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने उन्होंने डिमोट कर अधीक्षण अभियंता बना दिया है। इस फैसले से बिजली इंजीनियरों में जबर्दस्त रोष है। प्रदेश भर के बिजली इंजीनियर शनिवार को पूरे प्रदेश में विरोध सभा करेंगे। विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने विरोध सभा की जानकारी दी है।

गलत सिफारिश पर अभियंता निलंबित

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में पांच अधिशासी अभियंताओं को नियम विरुद्ध पदोन्नति देकर अधीक्षण अभियंता बनाए जाने के मामले में प्रबंधन का कहना है कि लिपकीय त्रुटि से ऐसा हो गया था।इस मामले में सभी पांच अधिशासी अभियंताओं के पदोन्नति आदेश को निरस्त करने के साथ ही अधिशासी अभियंता प्रशांत कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें