Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Cheating was being done openly in UP s college flying team was chased and beaten for making video

यूपी के कॉलेज में खुलेआम हो रही थी नकल, वीडियो बनाने पर उड़ाका दल को ही दौड़ा-दौड़कर पीटा

यूपी में पेपर लीक, नकल, परीक्षा की कापियों की अदला-बदली के आरोपों के बाद अब बेहद दुस्साहसिक काम हुआ है। जौनपुर में कॉलेज की परीक्षा के दौरान नकल रोकने पहुंचे उड़ाका दल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 11 Dec 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में पेपर लीक, नकल, परीक्षा की कापियों की अदला-बदली के आरोपों के बाद अब बेहद दुस्साहसिक काम हुआ है। जौनपुर में कॉलेज की परीक्षा के दौरान नकल रोकने पहुंचे उड़ाका दल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है। यहां के राम लखन सिंह शिक्षण संस्थान नकहरा खानदेव सिंगरामऊ में बुधवार की सुबह पहुंचे उड़ाका दल के सदस्यों को कॉलेज के प्रबंधक समेत अन्य लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे कई सदस्य घायल हो गए हैं। पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस महाविद्यालय में नकल किए जाने का वीडियो बनाते समय यह घटना घटी है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत कुलपति और एसपी से की है।

राम लखन सिंह शिक्षण संस्थान नकहरा खानदेव में बुधवार की सुबह बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा थी। राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ के शिक्षा संकाय के एसोसिएट प्रो. डॉ. योगेश शर्मा, शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रो. डॉ. राजेश कुमार सिंह और सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर के गृह विज्ञान की असिस्टेंट प्रो. किरन यादव सुबह आठ बजे रामलखन सिंह शिक्षण संस्थान पहुंचीं। एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार सिंह उर्फ मान सिंह अपने साथियों के साथ महाविद्यालय में बैठे थे।

टीम की सदस्य डॉ. किरन यादव महाविद्यालय में लगे सीसी कैमरे के माध्यम से कमरों में चल रही परीक्षा की सुचिता को देख रही थीं। उनकी नजर कमरे में छात्रों पर पड़ी कि वह नकल कर रहे हैं। किरन अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगीं। यह देख प्रबंधक संजीव सिंह ने उनका हाथ पकड़कर मरोड़ते हुए मोबाइल छीन लिया।

धक्का मारकर कम्प्यूटर कक्ष से बाहर कर दिया। डॉ. किरन यादव के चिल्लाने पर संयोजक डॉ. योगेश शर्मा और डॉ. राजेश कुमार सिंह पहुंच गए। विरोध किया तो प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने अपने उपस्थित साथियों के साथ तीनों पर हमला कर दिया। डॉ. योगेश के सिर, गले, आंख, सीने और पेट पर तब तक मारते रहे जब तक कि वह बेसुध नहीं हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें