Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chaudhary Charan Singh's native village Noorpur will become a block, Hapur DM sent a proposal to the government

चौधरी चरण सिंह का पैतृक गांव नूरपुर बनेगा ब्लॉक, हापुड़ डीएम ने शासन को भेजा प्रस्ताव

चौधरी चरण सिंह का पैतृक गांव नूरपुर ब्लॉक बनेगा। हापुड़ डीएम ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। 122 साल बाद गांव को चौधरी चरण सिंह के नाम की पहचान मिलेगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, हापुड़। मुलित त्यागीWed, 11 Dec 2024 06:31 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के प्रयास से अब उनके पैतृक गांव नूरपुर को उनके दादा एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के नाम से पहचान मिलेगी। मंत्रालय ने इस गांव को नया ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव मांग लिया है। प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन ने शासन को भेज भी दिया है। इस ब्लॉक का नामकरण चौधरी साहब के नाम से हो सकता है। यह तोहफा 23 दिसंबर को मिल सकता है।

हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि मंत्रालय से नुरपूर को नया ब्लाक बनाए जाने के लिए प्रस्ताव मांगा गया था। स्थानीय प्रशासन ने 45 गांवों को हापुड़ ब्लॉक से अलग कर नए ब्लॉक में शामिल करते हुए प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेज दिया है। गढ़ के विधायक हरेंद्र तेवतिया का कहना है कि ब्लॉक परिसर बनाने के लिए 11 बीघा जमीन पड़ी हुई है, जिसमें ब्लॉक बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के पत्र पर नूरपुर गांव को ब्लॉक बनाया जा रहा है।

100 साल पहले छोड़ गए थे गांव

प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पिता द्वारा ठेके पर ली गई 30 बीघा जमीन 1922 में कुचेसर के राजा द्वारा वापस ले ली गई थी। इस पर 20 साल के हुए चौधरी साहब अपने पैतृक गांव को छोड़ मेरठ के गांव चले गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें