DM कंपाउंड में लाश दफ्नाने वाले जिम ट्रेनर के मोबाइल में घंटों की चैटिंग, कई महिलाओं से थे संबंध
- विमल की रिमांड खत्म होने पर जेल भेजने के बाद पुलिस ने फोरेंसिक और साइंटिफिक रिपोर्ट के लिए प्रयोगशाला को रिमाइंडर भेजा है। 48 घंटे में केस से संबंधित जितनी जानकारी हो सकती थी, विमल से ले ली है। एकता की मां सुनीता का DNA सैंपल आगरा की लैब में भेजा गया।
Ekta Gupta Murder Case: कानपुर में एकता गुप्ता की हत्या को अंजाम देने और उसके शव को डीएम कंपाउंड के आफिसर्स क्लब परिसर में दफ्नाने के बाद आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी ने उसका मोबाइल तोड़ कंपनी बाग चौराहे पर फेंक दिया था। बैग वहीं पर कूड़ेदान में डाल दिया था। विमल की निशानादेही पर जब पुलिस ने मोबाइल और बैग तलाशा तो नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल पर मिली चैटिंग से एकता और विमल के बीच रिश्ते साबित हो रहे हैं। कई-कई घंटे की चैटिंग मिली है। फोन पर मिली चैटिंग बड़ा सबूत है। पुलिस के मुताबिक उसे भी कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह भी पता चला है कि जिम ट्रेनर के एकता के अलावा भी कई महिलाओं से संबंध थे।
जल्द दाखिल होगी चार्जशीट
विमल की रिमांड खत्म होने पर जेल भेजने के बाद पुलिस ने फोरेंसिक और साइंटिफिक रिपोर्ट के लिए प्रयोगशाला को रिमाइंडर भेजा है। 48 घंटे में केस से संबंधित जितनी जानकारी हो सकती थी, विमल से ले ली है। एकता की मां सुनीता का डीएनए सैंपल आगरा की लैब में भेजा गया। 22 सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस चार्जशीट लगाएगी। पुलिस अफसरों की मानें तो आम तौर पर 90 दिन का समय होता है लेकिन इसमें कम समय में चार्जशीट दाखिल कर पुलिस मिसाल पेश करेगी।
सीडीआर से मिले कई महिलाओं के नंबर
पुलिस ने विमल के तीन मोबाइल बरामद किए जो डेड थे। इनमें दो ऑन हो सके। इनसे विमल के कई महिलाओं से संपर्क उजागर हो रहे हैं। कुछ महिलाओं की चैट मिली हैं जिसमें दलिया मीठा या फीका होने की बात पूछी गई है। इस तरह के मैसेज मिले हैं। कई महिलाओं को एक्सरसाइज क्या करनी चाहिए। अगर स्टमक के पीछे का फ्लैश बढ़ रहा है तो क्या करना चाहिए। ऐसी कई बातें चैटिंग में मिली हैं। कुछ वल्गर चैटिंग भी मिली हैं।
पति राहुल ने कहा अब भी यकीन नहीं
पति राहुल ने बताया मम्मी की वजह से जल्दी शादी हो गई थी। एकता ने घर आकर अच्छे से संभाला कि जैसे कोई कमी न हो। 25 साल की उम्र में एकता ने मेरी बहन की शादी अपनी जिम्मेदारी पर की थी। राहुल ने बताया बहुत से रिश्तेदार उसके न मिलने पर कहते थे कि क्या तुम अब भी उसे साथ रख लोगे। राहुल ने बताया अगर वो जिंदा मिलती तो वह उसे अपने साथ उतने ही प्यार से रखता जितना चार महीने पहले रखता था। राहुल ने कहा उसने जब विमल से एक घंटे तक बात की तो उसने दो से तीसरी बात नहीं की। उन्होंने बताया किसी भी हालत में एकता की हत्या विमल अकेले नहीं कर सकता है।
क्या बोली पुलिस
कानपुर के डीजीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि विमल ने मोबाइल तोड़ और बैग को कूड़े दान में फेंका है। तलाशने के बावजूद दोनों वस्तुएं नहीं मिली है। विमल के मोबाइल पर चैटिंग बड़ा सबूत है। सैंपल रिपोर्ट आते चार्जशीट लगा सजा दिलाई जाएगी।