Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chargesheet ready for three more accused including principal in RO-ARO recruitment

आरओ-एआरओ भर्ती में प्रिंसिपल समेत तीन और आरोपियों की चार्जशीट तैयार, पुख्ता साक्ष्य एसटीएफ के पास

आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में प्रिंसिपल समेत तीन और आरोपियों की चार्जशीट तैयार है। इसमें कामेश्वर और संजय कुशवाहा के खिलाफ कई वैज्ञानिक साक्ष्य भी शामिल किए गए हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 06:47 AM
share Share
Follow Us on

आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने के आरोपी प्रयागराज के बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल एंड कालेज की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन, कामेश्वर और संजय कुशवाहा के खिलाफ एसटीएफ ने चार्जशीट तैयार कर ली है। इसमें कामेश्वर और संजय कुशवाहा के खिलाफ कई वैज्ञानिक साक्ष्य भी शामिल किए गए हैं। यह चार्जशीट जल्दी ही कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी। इस पर्चा लीक प्रकरण में अब तक तीन चार्जशीट 21 लोगों के खिलाफ दाखिल की जा चुकी है।

इसी साल फरवरी में आयोजित हुई आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा में एक लाख 69 हजार 725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा का पर्चा लीक हो गया था। इसके बाद ही शासन ने एसटीएफ को पर्चा लीक मामले की जांच सौंपी थी। डिप्टी एसपी लाल प्रताप सिंह और उनकी टीम ने जांच के दौरान ही मास्टरमाइन्ड भोपाल निवासी राजीव नयन मिश्र उर्फ राहुल, डॉ. शरद पटेल,सुभाष प्रकाश और बिशप जॉनसान गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन समेत 26 आरोपितों की अलग-अलग समय पर गिरफ्तारी की।

इन आरोपितों में शामिल प्रयागराज की पारुल सोलोमन,कामेश्वर और संजय कुशवाहा के खिलाफ कई साक्ष्य मिले। इन साक्ष्यों के आधार पर ही चार्जशीट तैयार कर ली गई है। एसटीएफ ने कुछ समय पहले ही तीसरी चार्जशीट मऊ के आयुष पाण्डेय, नवीन सिंह, गोण्डा के अमित सिंह, प्रतापगढ़ के अरुण सिंह, सौरभ शुक्ला, लखनऊ के डॉ. शरद, राजा बाजार का अभिषेक शुक्ला,प्रयागराज का कमलेश पाल, अर्पित विनीत,विशाल दुबे,संदीप पाण्डेय,भोपाल का राजीव नयन, सुनील रघुवंशी,बिहार-मधुवनी का सुभाष प्रकाश,अमरजीत शर्मा और बलिया का विवेक उपाध्याय के खिलाफ दाखिल की थी।

सिपाही भर्ती परीक्षा में भी कई साक्ष्य जुटाए

एसटीएफ ने सिपाही भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक मामले में भी कई आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटा लिए हैं। इनमें लखनऊ के एक परीक्षा केन्द्र का संचालक भी शामिल है। यहां से भी पर्चा लीक कराया गया था। सिपाही भर्ती और आरओ भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने में एक ही गिरोह के कई लोग शामिल थे। इन दोनों मामलों में अभी एक दर्जन से ज्यादा आरोपी पुलिस और एसटीएफ की पकड़ से दूर हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें