Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chaos over student entry into school parents beat up PTI teacher video goes viral

स्कूल में छात्रों की एंट्री को लेकर बवाल, अभिभावकों ने पीटीआई शिक्षक को मारपीट, वीडियो वायरल

  • मुजफ्फरनगर जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित ग्रैन चैम्बर पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग में हुए वार्षिकात्सव में छात्रों की एंट्री को लेकर बवाल हो गया। छात्रों और पीटीआई शिक्षक के बीच हो रही बहसबाजी के बाद छात्रों के अभिभावकों ने पीटीआई शिक्षक को जमकर पीटा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरThu, 21 Nov 2024 10:10 PM
share Share

मुजफ्फरनगर जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित ग्रैन चैम्बर पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग में हुए वार्षिकात्सव में छात्रों की एंट्री को लेकर बवाल हो गया। छात्रों और पीटीआई शिक्षक के बीच हो रही बहसबाजी के बाद छात्रों के अभिभावकों ने पीटीआई शिक्षक को जमकर पीटा। विद्यालय में अभिभावकों द्वारा पीटीआई शिक्षक को पीटे जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। मामले की शिकायत विद्यालय प्रशासन ने पुलिस को दी है।

नई मंडी के ग्रैन चैम्बर पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग के वार्षिक प्रोग्राम के दौरान विद्यालय पीटीआई शिक्षक और छात्र के बीच विद्यालय में प्रवेश को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद छात्रों व पीटीआई शिक्षक में बहस हो गई। मामले में अभिभावकों ने पीटीआई शिक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद महिलाएं भी मारपीट में कूद गई। महिला अभिभावकों ने पीटीआई शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान महिला अभिभावकों ने मारपीट के लिए चप्पल तक उतार ली। इससे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

कार्यक्रम के बीच से विद्यालय के प्रधानाचार्या आजादवीर सिंह अन्य शिक्षक पुलिस के साथ पहुंचे, जिसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने अभिभावकों और पीटीआई शिक्षक को छुड़ाया। इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। ´जीसी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विनोद कुमार का कहना है कि कुछ बाहरी छात्र विद्यालय ¸में प्रवेश के लिए गाली गलौज कर रहे थे, जिन्हे रोकने पर विवाद हुआ है। हमारी तरफ से कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें