Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chaos at wedding when paneer was not available angry youth ran bus over wedding party half dozen injured including groom

पनीर न मिलने पर शादी में बवाल, नाराज युवक ने बारातियों पर चढ़ा दी बस, दूल्हे के पिता समेत आधा दर्ज घायल

चंदौली में पनीर न मिलने को लेकर शादी में बवाल हो गया। शनिवार देर रात नशे में धुत युवक टूरिस्ट बस लेकर द्वारपूजा मंडप में घुस गया। घटना में दूल्हे के पिता सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, नियामताबाद(चंदौली)Sun, 27 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
पनीर न मिलने पर शादी में बवाल, नाराज युवक ने बारातियों पर चढ़ा दी बस, दूल्हे के पिता समेत आधा दर्ज घायल

यूपी के चंदौली में पनीर न मिलने को लेकर शादी में बवाल हो गया। शनिवार देर रात नशे में धुत युवक टूरिस्ट बस लेकर द्वारपूजा मंडप में घुस गया। घटना में दूल्हे के पिता सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि युवक पनीर न मिलने से नाराज था। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव निवासी राजनाथ यादव की पुत्री की शनिवार को शादी थी। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव से बरात आई थी। समारोह के दौरान करीब 10 बजे गांव का ही धर्मेंद्र यादव उर्फ बंबू भोजन में पनीर न मिलने से नाराज होकर खाना फेंकने लगा। इससे आक्रोशित घराती पक्ष के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। उस समय वह भाग निकला। करीब 20 मिनट के बाद वह एक टूरिस्ट बस लेकर राजनाथ के दरवाजे पर बने द्वारपूजा मंडप में घुस गया।

बस दीवार से टकरा गई। इसके बाद वह बस बैक कर भाग निकला। घटना में दूल्हे के पिता विनोद यादव, कन्या पक्ष के जोगी यादव, बल्लू यादव, दूधनाथ यादव, बाबूलाल पटेल और रवि यादव घायल हो गए। सभी घायलों को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। सीओं राजीव सिसौदिया ने बताया कि लड़की के पिता राजनाथ यादव की तहरीर पर आरोपी धर्मेंद्र यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हंगामे के बाद अगले दिन कराई गई शादी

शादी में पनीर को लेकर हुए झगड़े के बाद खासा हंगामा हो गया। उस समय शादी की सारी रस्मे रोक दी गईं। रात भर आपाधापी मची रही। अगले दिन कुछ लोगों की मौजूदगी में दूल्हा और दुल्हन की शादी कराई गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें