Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Change your religion we will marry you after friendship Arshad did a shameful act with the nurse also threatening her

धर्म बदल लो, शादी कर लेंगे, दोस्ती के बाद नर्स के साथ अरशद ने की शर्मनाक करतूत, धमकी भी दे रहा

  • राजधानी लखनऊ में नर्स के साथ अरशद ने धर्म छिपाकर दोस्ती की। रेप किया और कई महीनों तक यौन शोषण किया। गर्भवती होने पर टालमटोल करने लगा। धमकी दी कि धर्म बदल लो तभी शादी करेंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
धर्म बदल लो, शादी कर लेंगे, दोस्ती के बाद नर्स के साथ अरशद ने की शर्मनाक करतूत, धमकी भी दे रहा

लखनऊ में रेस्टोरेंट कर्मी ने धर्म छिपा कर नर्स से दोस्ती की। मुलाकात के बहाने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर आरोपित ने दुराचार किया। जिसकी वीडियो रिकार्ड कर ली। कई महीनों तक यौन शोषण किया। प्रेमिका के गर्भवती होने पर शादी के लिए दबाव डालने पर आरोपित टाल मटोल करने लगा। उसके घर पहुंचने पर पीड़िता को आरोपित के गैर धर्म के होने की जानकारी हुई। रेस्टोरेंट कर्मी के माता-पिता से शादी के लिए कहने पर वह भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगे। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने गुड़ंबा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

काम के दौरान हुई थी पहचान

आदिलनगर निवासी नर्स (27) नर्सिंग होम में काम करती है। अप्रैल 2024 में कुर्सी रोड निवासी मो. अरशद सिद्दीकी नर्सिंग होम में एक रिपोर्ट ले आया था। यहीं पर पहली बार दोनों की मुलाकात हुई। नर्स से आरोपी ने अपना असली नाम छिपाया। पूछने पर कहा कि वह एक रेस्टोरेंट में काम करता है। दोनों के बीच नम्बर शेयर हुए और फोन पर बात होने लगी। दोस्ती प्रेम में बदल गई। इस दौरान अरशद ने मुलाकात के बहाने से नर्स को बुला कर दुराचार किया। आरोपी ने कई वीडियो और फोटो भी बनाए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण करने लगा। जिससे युवती गर्भवती हो गई।

धर्म बदल लो, शादी करा देंगे

युवती के गर्भवती होने की बात पता चलते ही अरशद गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा। बात नहीं मानने पर कई बार गाली गलौज की। इस बीच युवती कुर्सी रोड स्थित अरशद के घर पहुंच गई। उसके माता-पिता से बात कर शादी कराने के लिए कहा। आरोपित की मां मेहरुनिशा और पिता असगर ने नर्स को धमकाया। पीड़िता आरोप है कि मेहरुनिशा और असगर ने धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा। बोले की तुम धर्म बदल लो। हम निकाह करा देंगे। यह बात सुन कर युवती सन्न रह गई।

ये भी पढ़ें:लखनऊ चारबाग स्टेशन पर हुए ऐसे पकड़ी गई फर्जी महिला टीटीई, कर रही थी वसूली

लखनऊ में रेस्टोरेंट कर्मी ने धर्म छिपा कर नर्स से दोस्ती की। मुलाकात के बहाने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर आरोपित ने दुराचार किया। जिसकी वीडियो रिकार्ड कर ली। कई महीनों तक यौन शोषण किया। प्रेमिका के गर्भवती होने पर शादी के लिए दबाव डालने पर आरोपित टाल मटोल करने लगा। उसके घर पहुंचने पर पीड़िता को आरोपित के गैर धर्म के होने की जानकारी हुई। रेस्टोरेंट कर्मी के माता-पिता से शादी के लिए कहने पर वह भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगे। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने गुड़ंबा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

काम के दौरान हुई थी पहचान

आदिलनगर निवासी नर्स (27) नर्सिंग होम में काम करती है। अप्रैल 2024 में कुर्सी रोड निवासी मो. अरशद सिद्दीकी नर्सिंग होम में एक रिपोर्ट ले आया था। यहीं पर पहली बार दोनों की मुलाकात हुई। नर्स से आरोपी ने अपना असली नाम छिपाया। पूछने पर कहा कि वह एक रेस्टोरेंट में काम करता है। दोनों के बीच नम्बर शेयर हुए और फोन पर बात होने लगी। दोस्ती प्रेम में बदल गई। इस दौरान अरशद ने मुलाकात के बहाने से नर्स को बुला कर दुराचार किया। आरोपी ने कई वीडियो और फोटो भी बनाए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण करने लगा। जिससे युवती गर्भवती हो गई।

धर्म बदल लो, शादी करा देंगे

युवती के गर्भवती होने की बात पता चलते ही अरशद गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा। बात नहीं मानने पर कई बार गाली गलौज की। इस बीच युवती कुर्सी रोड स्थित अरशद के घर पहुंच गई। उसके माता-पिता से बात कर शादी कराने के लिए कहा। आरोपित की मां मेहरुनिशा और पिता असगर ने नर्स को धमकाया। पीड़िता आरोप है कि मेहरुनिशा और असगर ने धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा। बोले की तुम धर्म बदल लो। हम निकाह करा देंगे। यह बात सुन कर युवती सन्न रह गई।

|#+|

धर्म नहीं बदल रही हो, वीडियो वायरल कर दूंगा

नर्स तीन माह की गर्भवती है। आरोपित अरशद लगातार फोन कर धमका रहा है। धर्म परिवर्तन नहीं करने पर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी है। इंस्पेक्टर गुड़ंबा प्रभतेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अरशद, उसकी मां, पिता और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें