किसहासय
प्रादेशिक सेना की भर्ती के लिए आवश्यक धर्म प्रमाण पत्र न मिलने पर युवाओं ने तहसील में विरोध किया। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि उन्हें प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार नहीं है और युवाओं को जिलाधिकारी...
प्रमाण पत्र के लिये परेशान युवक तहसील का काट रहे चक्कर सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद विभिन्न प्रदेशों में 20 नबवंर तक प्रादेशिक सेना की भर्ती शुरू है। इसके लिये अभ्यर्थियों से आय जाति निवास प्रमाण पत्र के साथ धर्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। बुधवार को धर्म प्रमाण पत्र तहसील प्रशासन की ओर से जारी नहीं होने पर युवाओं ने विरोध जताया। एसडीएम अनुमप मिश्रा से मिलकर युवाओं ने गुहार लगायी। एसडीएम ने युवाओं को बताया कि धर्म प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकारी नहीं है। युवाओं को जिलाधिकारी से मिलने की बात कहा।
भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने बताया की मध्य प्रदेश के सागर, बिहार के दानापुर और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना (टीए) में भर्ती निकली है। इसमें उत्तर पदेश के इच्छुक युवाओं को 20 और 21 नवम्बर को शामिल होना है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आय जाति निवास चरित्र प्रमाण पत्र विवाहित अविवाहित प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र के साथ धर्म प्रमाण पत्र का दस्तावेज की मांग की गई है। धर्म प्रमाण पत्र के लिए युवा अभ्यर्थी सुबह से शाम बीते कई दिनों से तहसील का चक्कर लगा रहे है। समस्या से परेशान युवाओं ने तहसील गेट पर विरोध जताया। अंत में एसडीएम अनुपम मिश्रा से मिलकर प्रमाण पत्र जारी करने की मांग किया। इस बाबत एसडीएम ने बताया कि धर्म का प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकारी तहसील को नहीं है। इस मामले में जिलाधिकारी से मिलने की बात कही। इस मौके पर अमित, मुकेश यादव, अविनाश, राजू, दिलीप, चंदन यादव, सतीश राजभर, राजीव राय, गोविंद यादव, धनंजय राय, मार्कण्डेय, सूरज यादव, अंकित चौरसिया, मयंक पाण्डेय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।