अधिवक्ताओं के समर्थन में युवा संर्घष मोर्चा
सकलडीहा तहसील के एक अधिवक्ता शैलेन्द्र पांडेय सहित अन्य चार के खिलाफ बलुआ थाना में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसे लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश...
सकलडीहा तहसील के एक अधिवक्ता शैलेन्द्र पांडेय सहित अन्य चार के खिलाफ बलुआ थाना में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसे लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। शुक्रवार को युवा संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने अधिवक्ता के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बगैर जांच किये अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा कर दिया गया है। मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुकदमा वापस लेने व सीओ को हटाने की मांग किया है।युवा संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई के तहत अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यही नहीं अधिवक्ता के मनोबल गिराने के लिए पुलिस कार्रवाई की है। आरोप लगाया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी के दबाब में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ को नहीं हटाया गया, तो आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर विरोध जताने वालों में दीपक सरकार, विजय बहादूर, टुनटुन, विमलेश, दीपक चौहान, पिंटू चौहान, लकी तिवारी, विजेन्द्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।