शराब की दुकान खोले जाने केा लेकर महिलाओं ने जताया विरोध
Chandauli News - साकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। शराब की दुकान खोले जाने केा लेकर महिलाओं ने जताया विरोधशराब की दुकान खोले जाने केा लेकर महिलाओं ने जताया विरोधशराब की दुक

साकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित अंग्रेजी और बियर की कंपोजिट दुकान को लेकर महिलाओ में आक्रोश है। सोमवार को महिलाओं विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगया कि शराब पीकर फब्तियां कस रह रहे हैं। बच्चों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। हर हाल में शराब की दुकान को हटाने की मांग की है। चतुर्भुजपुर में अंग्रेजी और बियर की कंपोजिट दुकान खुली है। यह दुकान चतुर्भुजपुर, तुलसी आश्रम मार्ग पर चल रही है। सोमवार को महिलाएं इस दुकान के विरोध मे उतर आई। इनका कहना था कि शराब दुकान इधर खुल जाने से लड़कियों और महिलाओ का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शराबी शराब के नशे में धुत होकर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे है। शिकायत के बाद भी अधिकारी अनजान बने हुए है। चेताया कि जबतक शराब की दुकान हटाई नहीं जाती तबतक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। आबकारी निरीक्षक दीपक ओझा ने बताया कि दुकान मानक के अनुसार खुली है। धरना प्रदर्शन के दौरान महिलाएं और पुरूष शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।