बस के चपेट में आने से महिला की मौत
0 फूटा गुस्सा ि ि ि ि िि िििि ि ि ि ि ि ि ि िि ि िि ि ि ि ि
शहर के शास्त्री पार्क के समीप तिराहे पर सोमवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे मिनी बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। लकवाग्रस्त फुला देवी अपने बेटे व बहू के भाई के साथ बाइक से दवा लेकर घर लौट रही थी। पिकेट पर पुलिस जवानों के ड्यूटीरत होने के बावजूद चालक बस लेकर फरार हो गया। इससे नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने बस समेत चालक को धानापुर के समीप गिरफ्तार चक्काजाम समाप्त कराया। अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा गांव की 55 वर्षीया फुला देवी को एक दिन पहले की सोमवार को लकवा की शिकायत हो गई। उनका बेटा धरमू और बहू के भाई सकलडीहा निवासी संदीप के साथ बाइक से दुल्हीपुर कस्बा निजी डॉक्टर से इलाज कराने व दवा लेने गई थी। वहां से तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में शास्त्री पार्क के सामने तिराहे पर मिनी बस ने साइड से बाइक को धक्का मार दिया। इससे असंतुलित होकर फुला देवी बस के चक्के के नीचे आ गई। वहीं संदीप व धरमू छिंटककर सड़क पर गिर गए। घटनास्थल पर पुलिस पिकेट होने के बाद भी बस समेत चालक फरार हो गया। राहगीरों ने आनन-फानन में फुला देवी को समीप राजकीय महिला अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने पिकेट जवानों पर बस चालक को भागने में मदद करने का आरोप लगाया। लगभग आधे घंटे तक चक्काजाम से शहर की यातायात व्यवस्था ठप हो गई। धानापुर के समीप बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजने में सफल हो सकी। इस संबंध में कोतवाल शिवानंद मिश्रा ने बताया कि बस समेत चालक गिरफ्तार हो चुका है। फुला देवी के परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पिकेट ड्यूटी पर उठा सवाल शहर के सबसे व्यस्त शास्त्री पार्क के समीप तिराहे पर चौबीस घंटे पिकेट पुलिस की ड्यूटी रहती है। यहां बारी-बारी से पुलिसकर्मी को वाहनों को पास कराने, यातायात व्यवस्था सुचारू रखने आदि की जिम्मेदारी है। इसके बावजूद पुलिस कर्मियों के सामने ही मिनी बस ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया। यहां तक कि दुर्घटना के बाद आसानी से बस समेत चालक फरार हो गया। शहरवासियों ने आरोप लगाया कि पिकेट जवान सिर्फ भारी वाहनों से वसूली करने में लगी रहती है। ड्यूटी के प्रति उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। दो दिन पहले हुई थी किरकिरी सोशल मीडिया पर दो दिन पहले ही शहर कोतवाल पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। एक महिला ने फेसबुक पर पुलिस की अवैध वसूली का चिट्ठा पोस्ट किया था। इस पर आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने एडीजी को ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अफसोस इसके बाद भी पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली में किसी तरह का सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।