पीडीडीयू मंडल से 80 कंटेनर में भेजा गया गेहूं

पीडीडीयू नगर में पीडीडीयू रेल मंडल के अनुग्रहनारायण रोड स्थित गुड्स शेड से बुधवार को पहली बार गेहूं भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 25 Feb 2021 03:12 AM
share Share

पीडीडीयू नगर। पीडीडीयू रेल मंडल के अनुग्रहनारायण रोड स्थित गुड्स शेड से बुधवार को पहली बार 80 कंटेनर गेहूं आंध्रप्रदेश भेजा गया। इससे रेल प्रशासन को लाखों रुपये आय हुई। इसके लिए वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार की अगुवाई में व्यापारियों से वार्ता कर माल ढुलाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी हो सकें।

मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा-निर्देशन में पीडीडीयू रेल मंडल में खाद्यान्न लदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। रेल मंडल के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन स्थित गुड्स शेड से बुधवार को 80 कंटेनरों में गेहूं का लदान कर पूर्व तट रेलवे के वाल्टेयर मंडल के तहत विशाखापत्तनम,आंध्र प्रदेश में जग्गय्यापलेम के लिए रवाना किया गया। इससे मंडल को लगभग 25 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें