गेहूं खरीद की हुई बोहनी, 16.5 कुंतल की गई खरीद
Chandauli News - चंदौली। संवाददाता गेहूं खरीद की हुई बोहनी, 16.5 कुंतल की गई खरीदगेहूं खरीद की हुई बोहनी, 16.5 कुंतल की गई खरीदगेहूं खरीद की हुई बोहनी, 16.5 कुंतल की ग

चंदौली। जिले में बने एफसीआई क्रय केंद्र पर मंगलवार को गेहूं खरीद की बोहनी हो गई। अप्रैल माह के पहले दिन करीब 16.5 कुंतल गेहूं की खरीद की गई। क्रय केंद्र पर बकाएदे किसान को माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित भी किया गया। शासन के मंशा के अनुसार जिले में गेहूं खरीद करने के लिए विपणन शाखा, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस और भारतीय खाद्य निगम के 77 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों पर 17 मार्च से खरीद भी शुरू कर दी गई थी। लेकिन फसल तैयार नहीं होने से क्रय केंद्रों पर किसान नहीं पहुंच पा रहे थे। लेकिन अब खेतों में फसल पककर तैयार हो गए हैं। किसान भी क्रय केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। अप्रैल माह के पहले दिन बिसौरी ग्राम के किसान रमेश सिंह ने एफसीआई क्रय केंद्र पर पहुंचकर 16.5 कुंतल गेहूं बिक्री किया। क्रय केंद्र पर बकाएदे उक्त किसान को माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित भी किया गया। इस संबंध में विपणन अधिकारी अनुपम कुमार निगम ने बताया कि क्रय केंद्रों पर किसान पहुंचने लगे हैं। इससे अब खरीद प्रक्रिया में भी तेजी आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।