चहनियां कस्बे में दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप
चहनियां में पिछले दो दिनों से जल निगम द्वारा पानी की सप्लाई ठप है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे निर्माण के दौरान पेयजल पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी शिकायत के बावजूद इसे...
चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद चहनियां कस्बा सहित आसपास गांवों में विगत दो दिन से जलनिगम से पानी की सप्लाई ठप है। सुबह शाम पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कस्बे और आसपास के गांव के लोगों का कहना है कि चहनियां में हाईवे निर्माण के चलते पेयजल पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी शिकायत करने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया जा सका। जिससे पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे लोगों में नाराजगी है।
चहनियां जल निगम की पानी टंकी से चहनियां कस्बा व गांव, खण्डवारी, सोनहुला, खण्डवारी बस्ती, रानेपुर,जगरनाथपुर, रमौली आदि गांवों के गांव सभा के अलग अलग पुरवा के लोगों पानी की सप्लाई मिलती है। दो दिन से पानी की सप्लाई बंद है। हाइवे मार्ग निर्माण के दौरान जेसीबी से पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे अब तक ठीक नहीं किया जा सका है। कस्बावासीयो ने कहा कि जलनिगम विभाग के मनमाने रवैये से पानी यहां पानी की समस्या हमेशा रहती है। कभी मोटर जल जायेगा तो कभी लो वोल्टेज है या फिर आये दिन कोई न कोई समस्या को लेकर पानी कई दिनों तक गायब हो जाता है। गांव के बृजेश गुप्ता, देवी सिंह, पप्पू चौहान, कल्लू गुप्ता, सन्तोष जायसवाल, संजय चौहान, सन्तोष बरनवाल, शिवदास जायसवाल आदि लोगो ने पेयजल आपूर्ति शुरू कराने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।