Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीWater Supply Crisis in Ramnagar Damaged Pipeline Causes Injuries and Wastage

क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप की मरम्मत न होने से पेयजल की दिककत

रामनगर मार्ग पर भूमिगत केबल बिछाने के दौरान जल निगम की मुख्य पाइन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे सुबह और शाम पानी बर्बाद हो रहा है और ग्रामीणों को आपूर्ति नहीं मिल रही है। गड्ढों में गिरने से राहगीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 19 Sep 2024 12:44 PM
share Share

पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद पड़ाव रामनगर मार्ग पर रेलवे पुलिया के समीप भूमिगत केबल तार बिछाए जाने के दौरान जल निगम की मुख्य पाइन लाइन क्षतिग्रसत हो गई है। जिससे आपूर्ति के समय सुबह शाम पानी बर्बाद हो रहा है और घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। वहीं पानी बहने से सड़क किनारे गड्ढा होने से राहगीर उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इससे ग्रामीणों और राहगीरों में आक्रोश है।

क्षतिग्रस्त पाइप लाइन में रिसाव होने से रोड के किनारे पटरी धंस जाने से गड्ढे के रुप में तब्दील हो गयी है। जिससे आये दिन कोई न कोई राहगीर गिरकर चोटिल हो रहा है। रोजाना सुबह शाम पेयजल आपूर्ति शुरू होते ही पाइन लाइन से प्रतिदिन हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जिससे जलीलपुर, नई बस्ती, चौरहट, रतनपुर भोजपुर गांव के लोगो को पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से नही हो पा रही है। गांवो में पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति नही होने से ग्रामीणों में पेयजल का संकट गहरा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि खराब पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत के लिए जलनिगम विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन जलनिगम विभाग की उदासीनता के चलते अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया। जिससे पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें