Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsWaste Management Crisis Villages Struggle Despite Newly Built Garbage Houses

ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेपटरी

Chandauli News - गांवों में कूड़ा घर बनने के बावजूद सफाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है। शहाबगंज ब्लाक के कई गांवों में लाखों रुपये की लागत से कूड़ा घर तैयार हैं, लेकिन इनका उपयोग नहीं हो रहा है। अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 24 Feb 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेपटरी

इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। गावों में कूड़ा घर बनने के बाद भी सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है। सफाई व्यवस्था ध्वस्त होने के बावजूद भी स्वच्छता की बात लगातार की जा रही है। यह हाल शहाबगंज ब्लाक के अधिकांश गांवों का है। जहां कूड़ा घर लाखों रुपए की कीमत से बनकर तैयार है, लेकिन आज तक उस कूड़ा घर में कोई झांकने तक नहीं गया है। शासन की ओर गांव में साफ सफाई के लिए सभी ग्राम पंचायत में चार लाख रुपए की लागत से कूड़ा घर का निर्माण कराया गया है। कूड़ा ढोने के लिए कूड़ा वाहन की भी खरीदारी कर दी गई है। ताकि गावों मे साफ सफाई की व्यवस्था ठीक रहे। लेकिन इन सब होने के बावजूद भी कूड़ा घर खुद कूड़ा के इंतजार मे है । जहां आज तक कूड़ा गांव से कूड़ा घर में नहीं पहुंच सका है। लेकिन इसके बावजूद भी ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था पर ताल ठोका जा रहा है कि गांव में साफ सफाई की व्यवस्था चकाचक है । ब्लॉक में कुल 72 ग्राम पंचायत हैं। जहां कूड़ा घर बनकर तैयार हैं। और 42 कूड़ा वाहन भी खरीदे जा चुके है। लेकिन मनकपड़ा,बेलावर, सैदूपुर ,बरहुआ, सरैया, ढोढनपुर के कूड़ा घर में कूड़ा करकट देखने को नहीं मिला। बल्कि बेलावर मे चारा मशीन, रिक्शा ट्राली सहित अन्य उपकरण रखे गए हैं। वह भी गांव के समीप बनाया गया है। जिससे अगर भविष्य में कूड़ा भी रखा जाता है। तो पूरा गांव संक्रामक बीमारी के चपेट में आ जाएगा। मनकपड़ा गांव का कूड़ा घर एक किलोमीटर दूर बनाया गया है। जहां रास्ता तक नहीं है । ग्राम सभा द्वारा खरीदे गए कूड़ा वाहन से आज तक कभी गांव का कूड़ा नहीं उठाया गया है। और गांव में जैसे पहले सफाई की दशा थी वैसे आज कूड़ा घर बनने के बाद भी वही हालात बने हुए हैं। ऐसे में अधिकारियों के लापरवाही की चलते सरकार के स्वच्छता अभियान की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि अगर कूड़ा घर में कचरा नहीं जा रहा है तो पूरे प्रकरण की जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें