Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsViolence Erupts Over Sant Ravidas Temple Vandalism in Navgarh

मंदिर के मड़ई की लकड़ी को होलिका में फेंका, रोष

Chandauli News - नौगढ़ के नर्वदापुर गांव में अराजक तत्वों ने संत रविदास मंदिर की मड़ई को आग लगा दी और दान पेटी चुरा ली। दलित बस्ती के युवकों ने यादव बस्ती में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते दोनों पक्षों में कहासुनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 10 March 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर के मड़ई की लकड़ी को होलिका में फेंका, रोष

नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के नर्वदापुर गांव में बीते शनिवार की रात अराजक तत्वों ने संत रविदास मंदिर पर लगाई गई मड़ई के लकड़ी निकाल कर गांव में स्थापित होलिका में डाल दिया। वहीं होलिका में भी आग लगा कर जला दिया गया। इसकी जानकारी रविवार की सुबह होने पर दलित बस्ती के युवकों ने यादव बस्ती में पहुंच विरोध किया। इस दौरान कहासुनी भी दोनों पक्ष में हुई। संत रविदास मंदिर के अनुयाइयों का आरोप है कि संत रविदास मंदिर की मड़ई उजाड़ने के साथ ही डा.भीमराव अंबेडकर का फोटो भी क्षतिग्रस्त कर अराजक तत्वों ने दान पेटी भी चुरा लिया है। वहीं यादव बस्ती के एक युवक ने गांव में जाने वाले मार्ग पर बांस बल्ली लगाकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया था। थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। वही आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।