जला ट्रांसफार्मर बदले नहीं जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Chandauli News - फोटो-14 ट्रांसफार्मर नहीं लगने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ताजपुर में ग्रामीणफोटो-14 ट्रांसफार्मर नहीं लगने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ताजपुर में ग्राम

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। ताजपुर गांव के स्कूल के पास लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते एक सप्ताह से जला हुआ है। शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से आज कल लगाने का आश्वासन दिया जा रहा है। बुधवार की देर शाम तक ट्रांसफार्मर नहीं लगने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बिजली के अभाव में स्कूली बच्चें से लेकर ग्रामीण परेशान है। इसके बाद भी समस्या को लेकर जेई अनजान बने हुए है। शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं लगने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया। ताजपुर गांव के नहर के समीप परिषदीय विद्यालय के पास 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। बीते एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर जल जाने से इस भीषण गर्मी में लोगों दिन रात परेशान है। सभी इलेक्ट्रानिक सामान शोपीश बन गया है। गर्मी और उमस के कारण लोगों की रातो की नींद गायब हो गई है। बिजली के अभाव में स्कूली बच्चे और शिक्षक परेशान है। शिकायत के बाद भी विभागीय जेई सिर्फ आज कल में लगाये जाने का कोरमपूर्ति कर रहे है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने विभागीय कोरमपूर्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि ऑनलाइन शिकायत के बाद भी उपभोक्ता बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के कारण परेशान है। इस बाबत अवर अभियंता रविन्द्र कुमार राय ने बताया कि ट्रासफार्मर गुरूवार को दोपहर में भेजा गया है। देर शाम तक विद्युत आपूर्ति ट्रांसफार्मर हीट करने के बाद शुरू करा दी जाएगी। इस मौके पर विरोध जताने वालों में तुलसी चौहान, तेजू यादव, मंजय, विक्की, डबलू राय, अरविंद, सुबेदार, मुंशी, परमेश यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।